संदेश

अक्तूबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Today and Tomorrow : दुर्लभ सापों की Smuggling कीमत 3 करोड़

चित्र
Crime Story : दुर्लभ सापों की  Smuggling  कीमत 3 करोड़ पुलिस ने दोमुंहे सांप के साथ 6 तस्करों को पकड़ा. इस सांप की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई गई है. इसके पहले भी STF ने भोपाल में एक दो-मुंहे सांप के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था. इंडोनेशिया, चीन और अरब देशों में जानवरों से दवा बनाने का चलन काफी पुराना है. कथित तौर पर दो मुंहा सांप से सेक्स पावर बढ़ाने की दवा बनाई जाती है. इसके अलावा अंधविश्वासी लोग तंत्र-मंत्र की ओट में भी इस सांप की बलि चढ़ा देते है. इसके चलते सांप की इस प्रजाति के अस्तित्व पर संकट पैदा हो गया है. सांप की तस्करी का यह रैकेट मुख्य रूप से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच ऑपरेट किया जाता है. धार-झाबुआ से तस्कर दो मुंहे सांप लेकर उन्हें उत्तरप्रदेश या हरियाणा पहुंचाते हैं. यहां से इन सांपों को जिंदा या फिर इनके शरीर के अलग-अलग हिस्से अरब देशों को भेजे जाते हैं. इन सांपों की बिक्री वजन के हिसाब से होती है. बीते वर्षों में इन सापों की तस्करी के संबंध में पुलिस ने कई गिरोह का पर्दाफाश किया है. नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस ने