संदेश

अगस्त, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Today and tomorrow : Crime Story | जमीनी विवाद में हुए दो भाई अगुवा, जानें फिर क्या हुआ

चित्र
  Crime Story : जमीनी विवाद में हुए दो भाई अगुवा, जानें फिर क्या हुआ शाम का वक्त था. गर्मी अन्य दिनों की तुलना में आज कुछ अधिक ही थी. शाम होने के बाबजुद गर्मी में कोई फर्क नहीं पड़ा. ऐसे समय में थाने में पांच व्यक्ति पहुंचे. पांचो व्यक्ति बुरी तरह से घायल अवस्था में थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि कबीर और उसके बेटे ने उनके साथ मारपीट की और सुनील और अनिल को अपने साथ अगवा कर ले गए है. मामला काफी सीरियस था. यह जमीनी मामला सुनील और एक किसान कबीर के बीच काफी लंबे समय से चल रहा है. जमीन को लेकर दोनों पक्षों में कई बार झगड़ा हो चुका था और दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ दर्जनों बार शिकायत दर्ज करवा चुके थे. लेकिन इस बार मामला काफी गंभीर था. इसलिए एसपी ने तुरंत पुलिस टीम को वहां के लिए रवाना किया. जमीनी विवाद सुनील व अनिल और कबीर की बीच कई वर्षो से चल रहा था. सुनील और अनिल मोहनलाल के बेटे है. दूसरी तरफ कबीर कबीर दो भाई है. छोटा भाई मां के साथ रहता है जबकि कबीर अपने परिवार के साथ अलग रहता है. कबीर का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है. इसलिए कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ मुंह खोलने का स

Today and tomorrow : Crime Story | उसने ऐसा क्या किया कि बन गया कंस मामा, जान कर दिल कांप जाएगा

चित्र
  New Crime Story : उसने ऐसा क्या किया कि बन गया कंस मामा, जान कर दिल कांप जाएगा काजोल का मोबाइल लगातार पांच दिन से बंद आ रहा था. वह न तो फेसबुक में थी और न ही किसी अन्य सोशल मीडिया पर. काजोल जैसी हाईप्रोफाइल महिला का मोबाइल वह भी लगातार पांच दिनों से बंद होना आश्चर्य की बात थी. उससे किसी भी तरह से संपर्क नहीं होने की वजह से उसकी सहेली रितु काफी परेशान थी. वह लगातार काजोल से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, पर उसका मोबाइल बंद बता रहा था. वर्षाे पहले अचानक एक दिन उसके पिता की मृत्यु हो गई. उसके बाद मां ने भी उनका साथ छोड़ दिया और इस दुनिया से अलविदा हो गई. परिवार में उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था. ऐसे में माता-पिता की मृत्यु के पश्चात काजोल की मौसी ने उनका पालन-पोषण किया. मौसी के पास करोड़ों की जमीन थी लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी, इसलिए मरने से पहले उन्होंने अपनी सारी संपत्ति काजोल और उसकी बड़ी बहन सीमा के नाम कर दी थी. काजोल पढ़ने में तेज थी. स्कूली शिक्षा पूरी होते ही वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गई. यहां से उच्च शिक्षा प्राप्त क रवह अमेरिका में नौकरी के लिए चली ग

Today and tomorrow : Crime Story | तंत्र मंत्र के द्वारा पैसा डबल । कैसे करता था तांत्रिक पैसों को डबल । क्या था इसका राज । जब राज खुला सब हो गए हैरान

चित्र
तंत्र मंत्र के द्वारा पैसा डबल । कैसे करता था तांत्रिक पैसों को डबल । क्या था इसका राज । जब राज खुला सब हो गए हैरान   पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में लोगों के साथ विभिन्न तरीकों से ठगी व धोखाधड़ी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनमें संलिप्त आरोंपियों की पकड़ कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश के दिए गए थे. उक्त निर्देश का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर, श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्रीमती वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा लोगों को तांत्रिक विधा के द्वारा पैसा डबल करने का लालच देकर ठगी करने वाले, शातिर तांत्रिक ठग को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना एमजी रोड़ पर दिनांक 26.08.18 को फरियादी राखी निवासी स्नेहलतागंज ने अपने भाई के साथ आकर रिपोर्ट लिखवाई कि आज से लगभग तीन माह पूर्व मेरे घर पर राजकुमार पिता हनुमंत सिंह राजपूत निवासी ग्राम बिसर, तहसील बाड़ी जिला रायसेन आया था और हमे कहा कि मैं तांत्रिक हूं, मुझे बड़ी सिद्धि प्राप्त है, कई लो

Today and tomorrow : बचपन का प्यार, जवानी में बना ब्लैकमेलर

चित्र
बचपन का प्यार आधी रात के वक्त रेत घाट इलाके में खड़े एक लावारिश आटोे की सीट पर किसी महिला का शव पड़े होने की बात से पुलिस में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच में पाया कि सीट पर पड़ी लगभग 35-37 साल की खूबसूरत महिला के शरीर पर चोट का कोई बाहरी निशान नहीं था. आॅटो में पेट्रोल खत्म हो जाने की बात से पुलिस समझ गई कि लाश को कहीं फेंकने की नीयत से ले जाया जा रहा था. लेकिन पेट्रोल खत्म हो जाने से आरोपी शव को छोड़कर फरार हो गया था. अगर कोई और सवारी साथ रही होती या महिला की मौत अचानक होती तो आॅटो वाला या तो उसे लेकर थाने आता या फिर अस्पताल ले जाता. लेकिन ऐसा कोई आदमी नजदीक स्थित थाने नहीं पहुंचा था, इससे मौके पर पहुंचे पुलिस समझ गई कि इस मामले में आॅटोे चालक से पूरी बात साफ हो सकती है. इसलिए शव की शिनाख्ती की कोशिश के अलावा साथ साथ आॅटो चालक की खोजबीन भी रात में शुरू कर दी गई. जांच में पता चला कि आॅटोे अब तक छह बार बेचा खरीदा जा चुका था. सबसे आखिरी बार इसे एक महिला ने अपने पति के लिए खरीदा था. जिसने बाद में इसे कबाड़ में बेच दिया था. आखिरी बार आॅटोे किसके पास था यह जानकारी

Today and tomorrow : फेसबुक फ्रेंड भी हो सकता है जान का दुश्मन

चित्र
 फेसबुक फ्रेंड ने की किडनेपिंग की कोशिश शाम के करीब आठ बज रहे थे. गर्मी का मौसम होने की वजह से रास्तों पर लोगों की आवाजाही काफी थी. ऐसे समय में एक गल्र्स हाॅस्टल के सामने लोगों ने एक युवती को कुछ लड़कों के साथ हाथापाई करते हुए देखा. लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही लड़कों ने उसे पकड़ कर कार में पटक दिया. पलक झपकते ही लोगों को माजरा समझ में आ गया कि वहां उपस्थित लड़के उस युवती को जोरजबरजस्ती उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. लड़की को संघर्ष करते देखकर जब तक कुछ लोग मदद के लिए आगे आते वह युवती उन बदमाशों के चंगुल से मुक्त होने में कामयाब हो गई और सीधे भागते हुए सामने हाॅस्टल के अंदर चली गई. वहां उपस्थित लड़के शायद उस लड़की का पीछा करने की सोच ही रहे थे कि वहां उपस्थित भीड़ को देखकर भाग खड़े हुए. बदमाशों के भागने के बाद युवती ने राहत की सांस ली और उसने तुरंत अपने मोबाइल से 100 नंबर पर पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी. इसके बाद उसने अपने भाई को भी इस घटना के बारे में बताया और उसे भी तुरंत गल्र्स हाॅस्टल पर बुला लिया. दिनदहाड़े गल्र्स हाॅस्टल के सामने से किसी युवती के अपहरण की कोशिश की खबर मिल

Today and tomorrow : किडनेपिंग असली पर स्टाइल फिल्मी, बच्चे की किलकारी ने पहुंचाया जेल की सलाखों के पीछे

चित्र
 किडनेपिंग असली पर स्टाइल फिल्मी बच्चे की किलकारी ने पहुंचाया जेल की सलाखों के पीछे मुंबई के घाटकोपर इलाके के एक नामचीन बिल्डर के 22 वर्षीय पुत्र अंगद (बदला हुआ नाम) बूरी तरह से सदमे में था. दरअसल एक माह पूर्व कुछ अपहरणकर्ताओं ने अंगद को उसके घर के सामने से अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ताओं ने उसके पिता से 2 करोड़ रूपयों की फिरौती मांगी थी. 2 करोड़ रूपये जमा करने के लिए अंगद के पिता ने उनसे समय मांगा था. अपहरणकर्ताओं ने बेफिक्र होकर उन्हें समय दे दिया था. अंगद के पिता को रूपये जमा करने में एक माह का समय लग गया. अंगद के पिता से रूपए लेने के बाद अपहरणकर्ताओं ने अंगद को जहां बंदी बनाकर रखा था, वहां से दूर मुंबई-नासिक हाईवे पर अकेला छोड़ दिया था.   डरा सहमा अंगद वहां से किसी तरह अकेले ही अपने घर पहुंचा था. उसके घर लौटने पर माता पिता उससे लिपट कर रो पड़े. अपने जिगर के टुकड़े को सही सलामत पाकर उन्होंने उसे अपने सीने से लगा लिया और भगवान को लाखलाख शुक्रिया अदा करने लगे. दूसरी ओर, पिछले एक माह से अंगद का पता लगाने में मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट-8 की टीम लगी हुई थी. उन्होंने उसकी तलाश मे

Today and tomorrow : विदेशी से शादी करने के लिए उसने ऐसा क्या किया कि करोड़ों रूपए चले गए

चित्र
कंपनी की सीनियर वायस प्रेसिडेंट को लगाई करोड़ों की चपत मुंबई के पाॅश इलाके में एक मंहगे फ्लैट में रहने वाली सुशीला एलफाॅजों (काल्पनिक नाम) अंधेरी के एक कारपोरेट कंपनी में सीनियर वायस प्रेसिडेंट के पद पर काम करती है. सुशीला काफी जानकार, समझदार लेडी है. अपने आइडिया और डिसीजन की बदौलत उसने कंपनी को कुछ ही सालों में रेपुडेटेड कंपनियों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया. सुशीला ने करियर बनाने के चक्कर में शादी नहीं की थी. जब शादी की बात ध्यान आयी तब तक काफी वक्त बीत चुका था. वह 46 साल की हो चुकी थी, पर सुजाता में खास बात यह थी कि उसे देखकर कोई यह नहीं कह सकता था कि उसकी उम्र इतनी अधिक है. उसे देखकर उसे 30 से अधिक नहीं आंकता था. इस उम्र में शादी की बात सोचकर पहले उसे अजीब लगा. सोचा, इस उम्र में शादी की क्या जरूरत है? अब तक इतनी जिंदगी काट ली है तो बची जिंदगी भी किसी तरह से कट जाएगी. इसके बावजूद एक दिन उसने मेंट्रोमोनियल साइट शादीडाॅटकाॅम खोली. उसे देखकर इस बात की हैरानी हुई की उससे भी अधिक उम्र की औरतों ने शादी के लिए अपनी फोटो व प्रोफाइल डाल रखी है. यह देखकर उसने भी साइट पर रजिस्ट्रेशन

Today and tomorrow : मैरिज ब्यूरो के नाम पर ठगी

मैरिज ब्यूरो  के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार इन्दौर 29जुलाई। पुलिस थाना हीरानगर द्वारा मैरिज ब्यूर¨ की आड़ में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक ऐसे आरोपी क¨ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जो कि शादी कराने के नाम पर ठगी करता था।      पुलिस थाना हीरानगर पर आवेदिका नीतू वर्मा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आर¨पी सुनील उर्फ सुशील क¨ठारी पिता म¨तीलाल क¨ठारी (40) निवासी नाथ सुन्दरवास थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर, राजस्थान ने आवेदिका की ननद की शादी करवाने के लिए तीन लाख रुपये लिए तथा शादी भी नहीं करवाई और रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। फरियादिया के साथ हुई इस धोखाधड़ी पर, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकांत चैरसिया के नेतृत्व में एक टीम गठित कर, उक्त धोखाधड़ी करने वालों की धरपकड़ हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा आर¨पी सुनील उर्फ सुशील क¨ठारी की पतारसी कर,

Today and tomorrow : सिमरोल क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में

मृतक की पत्नी से अपने भाई की शादी करवानें के लिए किया था, दोस्त का कत्ल इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2018-पुलिस थाना विजयनगर पर दिनांक 24.06.18 को फरियादिया किरण पति राहुल कुमार ने अपने पति की गुमशुदगी यह कहते हुये दर्ज कराई थी कि उसका पति राहुल पिता अनिल कुमार उम्र 21 साल निवासी ग्राम इसोटा थाना करछाना जिला इलाहाबाद उ प्र हाल मुकाम राज नगर बडी भमौरी इन्दौर जो दिनांक 13.06.18 को गया था वापस नही आया इस रिपोर्ट पर पुलिस थाना विजयनगर पर गुमशुदगी क्र. 57ध्18 कायम कर राहुल की तलाश की जा रही थी।  उक्त रिपोर्ट पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा गुमशुदगी के प्रकरणों में, गुमशुदा व्यक्ति की तलाश कर शीघ्र ही प्रकरणो का निराकरण करनें के निर्दशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेन्द्र चैहान के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक विजनगर श्री जयंत राठौर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी विजय नगर की एक पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना