संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Crime Story Hindi : Judgment | Today India News

चित्र
#crimestoryhindi #todayindianews #hindikahaniya Trending News : judgment | crime story hindi | Today India News | Dr. Mk Mazumdar | ताउम्र जेल में सजा        उस दिन सत्र न्यायालय के चेम्बर नंबर 29 में काफी गहमागहमी थी क्योंकि 9 जुलाई 2014 को वडाला स्थित हिमालय हाईट्स में हुए पल्लवी मर्डर केस का फैसला होने वाला था. उस वक्त वहां वकिलों, मीडियाकर्मियों तथा प्रबुद्ध लोगों की भीड़ जमा थी. वहां उपस्थित लोग आपस में खुसर फुसर कर रहे थे. थोड़ी ही देर में माननीय न्यायधीश महोदया, वैशाली दोषी वहां उपस्थित हो गयी. न्यायाधीश के उपस्थित होते ही वहां सन्नाटा छा गया. ‘आर्डर... आर्डर! आज की कार्यवाही शुरू की जाएं. न्यायालय के पीपी (पब्लिक प्रौस्क्रिटर) उज्जवल निकम ने फाइल निकाल कर मामले को पेश किया. जब तक मुकदमें की कार्यवाही शुरू होती है, तब तक आप इस हत्याकांड के बारे में जान लें. पल्लवी पिछले कुछ समय से मुंबई के प्लाट नंबर 1601, बी बिंग, हिमालय हाईट्स, भक्ति पार्क, वडाला, मुंबई में रह रही थी. पल्लवी के मातापिता दिल्ली में आईएस अधिकारी है. पल्लवी को कानून से काफी लगाव था. उसने कानून की पढ़

Crime Story Hindi : best detection story | phariyadi hi tha aropi | dr. mk mazumdar

चित्र
#crimestoryhindi #bestdetectionstory #hindistories Crime Story Hindi : best detection story | phariyadi hi tha aropi | | dr. mk mazumdar | फरियादी ही था आरोपी घटना 2007 की है. उन दिनों मेरी पोस्टिंग कुर्ला पुलिस स्टेशन में हुई थी. मेरी पोस्टिंग को अभी कुछ ही दिन हुए थे. मैं वहां के माहौल को समझने की कोशिश कर रहा था. एक दिन शाम के वक्त मैं अपने ऑफिस में बैठा नाइट डियुटी के बारे में अपने साथी अधिकारियों से बात कर रहा था. इतने में एक नौजवान काफी घबराया हुआ वहां आया. वह बूरी तरह से हांफ रहा था. मैंने उसे कुर्सी पर बैठने का इशारा किया. उसकी ओर पानी की बाॅटल बढ़ाई. युवक ने एक ही सांस में बाॅटल का सारा पानी पी गया. पानी पीने के बाद वह खुद को रिलैक्स महसूस करने लगा. तब मैं ने उससे इशारे से पूछा, मामला क्या है? ‘‘साब, अभीअभी कुछ लोग मेरे कमरे में घुस आए थे. घर में घुस कर उन्होंने मेरे साथ मारपीट की. वे घर में रखा सारा सामान और पैसे लूट कर ले गए. मैं बर्बाद हो गया, साब.’’ इतना कह कर वह सिर नीचे करके बैठ गया. मैंने उस युवक के बात करने के बाॅडी लैंग्वेज पर गौर किया तो मुझे उस पर शक हुआ

Crime Stories : farji sting operation | Crime Story in Hindi

चित्र
#crimestoryinhindi #todayindianews #hindikahaniya Crime Stories : farji sting operation | Crime Story in Hindi  Crime Story in Hindi | farji sting operation | फर्जी स्टिंग ऑपरेशन दो सितंबर का सूरज ढलने को था. शाम के लगभग 6 बजे थे. आसमान में अपने-अपने बसेरों को लौट रहे परिंदो की और सड़क पर नौकरीपेशा लोगों की भीड़ अधिक थी, जो कि दिन भर आॅफिस में खपने के बाद थके हारे चेहरे लिए अपने अपने घरों को लौट रहे थे. ऐसे में एक फाइव स्टार होटल से दो युवतियां बाहर निकली. एक साथ होटल से बाहर आने वाली इन दोनों युवतियों के न केवल पहनावे में बल्कि चेहरे के हाव भाव में भी खासा अंतर था. किसी माॅडल की तरह छरहरी काया वाली युवती ने ‘लो वेस्ट’ जींस के ऊपर नाभि दर्शाता टाॅप पहन रखा था. जबकि उसके साथ वाली घबराई हुई युवती कुछ भरे बदन की थी, उसने सलवार कुर्ते के ऊपर कायदे से चुन्नी ओढ़ रखी थी, दोनों होटल से बाहर निकलकर वहां खड़ी एक काले रंग की आल्टो कार में बैठकर चली गई. इन दोनों के जाने के लगभग एक घंटे बाद होटल से पांच लोग भी शान के साथ निकले और एक गाड़ी में बैठकर चले गए. अब तक अंधेरा फैलने लगा था. ऐसे

Crime Story : Psycho killer | साइको किलर, खूबसूरत युवती को देखते ही उस पर हो जाता था मर्डर का जुनून #2

चित्र
#crimestoryhindi #hindikahaniya #hindistories latest crime story, crime stories, crime mystery, romantic story, crime story, hindi kahaniya,   #2 साइको रेपिस्ट किलर, खूबसूरत युवती को देखते ही उस पर हो जाता था मर्डर का जुनून पिछले अंक में आपने पढ़ा टांडा जब भी किसी खूबसूरत युवती को देखता उसकी रगो में खून दौड़ने लगता था. उस युवती को जब तक वह पा नहीं लेता उसका गर्म खून ठंडा नहीं होता. इसके लिए उसे कुछ भी क्यों ना करना पड़े. इसी चक्कर में वह पांच जनों की हत्या कर चुका था. छठवे मर्डर की जांच के लिए एक वृध्द महिला द्वारा आवेदन दिया था. उस वक्त तक पुलिस ने टांडा को कोर्ट में पेश कर जेल भेंज दिया था. इस आवेदन को पढ़कर पुलिस को बात सही लगी थी. उसे अनुमान था, साइको किलर टांडा ने पांच मर्डर के अलावा भी और भी मर्डर किए होंगे. कोर्ट में टांडा की रिमांड के लिए आवेदन दिया गया. कोर्ट द्वारा इसे रिजेक्ट कर दिया गया. एसपी. मनोज चुप नहीं बैठे. वे आवेदन पर आवेदन देते रहे. पांचवीं बार में जाकर उनको अनुमति मिल गई. अब आगे.......... टांडा दूर गांव से इस शहर में आकर रह रहा था. उसकी उम

AIDS: एड्स पीड़ित विधवा के साथ गलत व्यवहार | Wrong treatment of AIDS victim widow

चित्र
AIDS: एड्स पीड़ित विधवा के साथ गलत व्यवहार | Wrong treatment of AIDS victim widow  AIDS: एड्स पीड़ित विधवा के साथ गलत व्यवहार | Wrong treatment of AIDS victim widow  पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के एक गांव की रहने वाली कुसुम (काल्पनिक नाम) की शादी कम उम्र में ही हो गई थी. शादी के कुछ समय बाद उसका पति कमाने के लिए पंजाब चला गया. इस बीच वह गांव आता जाता रहा. पिछले साल जब वह गांव आया बीमार था. काफी इलाज के बाद जब वह ठीक नहीं हुआ तो उसे बनारस  लाकर जांच करवाने पर एचआईवी पाजिटिव बताया. कुछ महिनों में उसका पति चल बसा. कुसुम भी एचआईवी पाजिटिव है. यह बीमारी उसे अपने पति से लगी है. पर यह बात उसके ससुराल वाले मानने के लिए तैयार ही नहीं है. आज भी एड्स को लेकर लोगों में काफी भम्र है. जिसके चलते एड्स संक्रमित महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. उन पर दोषारोपण करके उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. समाज के लोगों को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. ताकि पीड़ित विधवाओं के साथ ज्यादती रूक सके.  पति की मृत्यु के बाद कुसुम को उसके ससुराल वालों द्वारा जिस तरह प्रताड़ित किया