संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Crime Story in Hindi : अनबुझी प्यास

चित्र
Crime Story in Hindi : अनबुझी प्यास Crime Story in Hindi : अनबुझी प्यास बाहर हल्की हल्की बारीश हो रही थी. इस मौसम में चाय का प्याला देखकर इस्पेक्टर मनोज के चेहरे पर ताजगी का भाव आ गया और वे आराम से चाय का आनंद लेने लगे. उसी वक्त लगभग 35-40 वर्ष के एक व्यक्ति ने थाने में प्रवेश किया. उसने बाहर खड़े मुंशी से पुलिस प्रभारी के बारे में पूछताछ करने लगा. मुंशी ने उस व्यक्ति को इस्पेक्टर मनोज  के पास भेज दिया. उस व्यक्ति के हाव भाव को देखकर ही इस्पेक्टर मनोज समझ गये कि कोई गंभीर मामला लेकर ही यह आदमी थाने में आया है. उन्होंने उस व्यक्ति को बैठने का इशारा किया और उसके थाने में आने का कारण पूछा. उस व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम राजेन्द्र है. उसकी एक बड़ी बहन भी है, जिसकी आज रात किसी ने हत्या कर दी है. हत्या की बात सुनकर इस्पेक्टर मनोज के चेहरे पर चिंता की लकीरे स्पष्ट दिखाई देने लगी. उन्होने अपने स्टाफ को बुलाकर मामला दर्ज करने का आदेश दिया और स्वयं घटनास्थल पर रवाना होने के लिए कुर्सी से उठ खड़े हुए. राजेन्द्र की सूचना पर मामला दर्ज करने के बाद इस्पेक्टर मनोज, राजेन्द्र को अपने साथ ले