संदेश

अगस्त, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Today News : बरेली लूट की घटना का पर्दाफाश, 03 आरोपी गिरफ्तार

चित्र
Today 24 News : बरेली लूट की घटना का पर्दाफाश, 03 आरोपी गिरफ्तार रायसेन 26 अगस्त । थाना बरेली पुलिस ने क्षेत्रान्तर्गत किनगी रोड पर लूट की घटना घटित करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 23.08.2016 को फरियादी जकीर मोहम्मद पिता मोहम्मद शफी उम्र 76 वर्ष निवासी बम्होरी ने थाना बरेली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, दिनांक 22.08.2016 को दिन करीबन 2.30 बजे सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया शाखा बरेली से पेंशन के 15,000/- रूपये निकालकर बैंक से बाहर आकर बम्होरी जाने के लिये बस का इंतजार कर रहा था, तभी 02 लड़के हरे रंग की हीरो मोटर सायकल से आये और बोले कि चच्चा कहाँ जा रहे हो तो उसने बोला कि बम्होरी जा रहा हू, दोनों लड़के बोले चलो हम अपनी मोटर सायकल से छोड़ देते है, तो वह मोटर सायकल पर बैठ गया। थोड़ी आगे सक एक और लड़का मोटर सायकल पर बैठ गया, फिर पेट्रोल पम्प पर लड़को ने उससे 50/-रूपये मांगकर पेट्रोल डलवाया, पेट्रोल पम्प से चलकर आगे जाकर लड़को ने मोटर सायकल गलत रास्ते पर डाल दी और चावल मील के पास जाकर मो0सा0 रोककर तीनों लड़को ने लाठी छुड़ाकर उसके साथ मारपीट की व बेग जिसमें ...

जघन्य कत्ल का पर्दाफाश

चित्र
जघन्य कत्ल का पर्दाफाश ग्वालियर जिले में स्थित इन्दिरा नगर हजीरा निवासी शीतल आर्य उम्र 20 वर्ष का घर से उसके किसी दोस्त के फोन आने की सूचना पर गया था। रात तक नहीं लौटा दूसरे दिन दोपहर में दिनांक 02.08.16 को उसके परिजनों द्वारा उसके गुमने की रिपोर्ट थाना हजीरा में की गई।  उसी दौरान परिजनों को थाना पुरानी छावनी क्षेत्र के ग्राम खेरिया अटलद्वार के पास खेत की मेड़ पर एक लड़के की लाश मिलने की सूचना पर शीतल के परिजन मौके पर पहुंचे और लाश पहचान की। मृतक के गले जबड़ा , सिर हाथ पर धरदार हथियार की चोटे थी।  मृतक की पहचान मिटाने के लिये उसका चेहरा तथा सिर के बाल जला दिये गये थे। मृतक की शर्ट की जेब में मोटर सायिकल की चाबी मिली एवं लाश से कुछ दूरी पर प्लाट में मोटर साकियल बजाज डिस्कवर एमपी 07- एमआर- 1699 खड़ी मिली।  उक्त संबंध में मुतक के परिजनों द्वारा थाना पुरानी छावनी में सूचना दी गई जिस पर मर्ग कायम कर लाश का पीएम कराया गया। हत्या की पुष्टि होने के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना पुरानी छावनी में धारा 302, 201 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया जाकर विवेचना ...

New Crime Story : अन्तर राज्यीय गैंग का पर्दाफास

चित्र
लूट व चोरी करने वाले अन्तर राज्यीय गैंग का पर्दाफास    छतरपुर, 9 अगस्त नौगावँ पुलिस ने लूट व नकबजनी चोरी करने वाले अन्तर राज्यीय गैंग के पाच सदस्यो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया। दिनाक 18ध्07ध्16 को कस्बा के मेन मार्केट गणेश मंदिर के पास से सराफा व्यवसायी सुनील कुमार सोनी से शाम के समय अपनी दुकान बंद करते समय बैग मे करीब 10 किलो चाँदी व 60 ग्राम सोना रखे था। जिसे तीन अज्ञात सफेद अपाचे सवार बदमाशो द्वारा बीच बजार से भीड भाड मे कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाते हुये लूट कर फरार हो गये पुलिस द्वारा नाका बंदी कर आरोपियो की तलाश घेरा बंदी की गयी परन्तु आरोपी फरार हो गये । इस घटना से कस्बा मे दहशत का माहौल पैदा हुआ जिस पर पुलिस महानिरीक्षक के0 पी0 खरे एपुलिस उप महानिरीक्षक के0सी0जैनएव पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा आरोपी गणो को सीघ्र गिरफ्तार करने के लिये इनाम घोषित किया गया. पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पाण्डे के मार्गदर्शन मे आरोपी गणो की शीघ्र गिरफ्तारी व पता रसी हेतु एसडीओपी. नौगाव उमेश सिहं तोमर के नेतृत्व...