जघन्य कत्ल का पर्दाफाश



जघन्य कत्ल का पर्दाफाश


ग्वालियर जिले में स्थित इन्दिरा नगर हजीरा निवासी शीतल आर्य उम्र 20 वर्ष का घर से उसके किसी दोस्त के फोन आने की सूचना पर गया था। रात तक नहीं लौटा दूसरे दिन दोपहर में दिनांक 02.08.16 को उसके परिजनों द्वारा उसके गुमने की रिपोर्ट थाना हजीरा में की गई। 

उसी दौरान परिजनों को थाना पुरानी छावनी क्षेत्र के ग्राम खेरिया अटलद्वार के पास खेत की मेड़ पर एक लड़के की लाश मिलने की सूचना पर शीतल के परिजन मौके पर पहुंचे और लाश पहचान की। मृतक के गले जबड़ा, सिर हाथ पर धरदार हथियार की चोटे थी। 

मृतक की पहचान मिटाने के लिये उसका चेहरा तथा सिर के बाल जला दिये गये थे। मृतक की शर्ट की जेब में मोटर सायिकल की चाबी मिली एवं लाश से कुछ दूरी पर प्लाट में मोटर साकियल बजाज डिस्कवर एमपी07-एमआर-1699 खड़ी मिली। 

उक्त संबंध में मुतक के परिजनों द्वारा थाना पुरानी छावनी में सूचना दी गई जिस पर मर्ग कायम कर लाश का पीएम कराया गया। हत्या की पुष्टि होने के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना पुरानी छावनी में धारा 302, 201 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया। 

उक्त अंधे कत्ल की घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय ग्वालियर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा गंभीरता से लेते हुए उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिये। 

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम श्री दिनेश कौशल, अपुअ, अपराध श्री आलोक कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री व्ही0एस0 रघुवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी पुरानी छावनी प्रीती भार्गव एवं थाना प्रभारी बहोेड़ापुर श्री राघवेन्द्र सिंह तोमर द्वारा उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के सघन प्रयास किये गये। 

जिसमें यह तथ्य सामने आये कि मृतक शीतल आर्य शराब पीने का शौकीन था उसकी नई दोस्ती विनय नगर बहोड़ापुर निवासी संतोष किरार से हुई थी। दिनांक 21.07.16 की रात्रि में भी उक्त दोनों ने शराब का सेवन किया जिसके दौरान दोनों में झगड़ा-विवाद भी हुआ था। 

जिसमेें मृतक की लोअर फट गया था । रात में हुए झगड़े की रंजिश पर से दिनांक 01.08.16 की सुबह आरोपी संतोष किरार द्वारा मृतक शीतल को फोन करके घर से थोड़ी दूर रोड पर बुलवाया और अपनी मोटर सायकिल पर बैठाकर पुरानी छावनी के पास ग्राम खेरिया जहा आरोपी ने खेती बटाई पर ले रखी है 

वहा फार्म हाउस पर ले गया जहां दोनों ने शराब पी इस दौरान इन दोनों में आपस में झगड़ा विवाद हो गया जिस पर से आरोपी संतोष द्वारा मृतक शीतल की निर्मम हत्या कर दी और लाश की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसका चेहरा व बाल जला दिये गये और थोड़ी दूरी पर प्लाट में मोटर सायकिल खड़ी कर भाग गया। 

उक्त दिनांक की रात में ही आरोपी संतोष द्वारा बटाई पर लिये गये फार्म हाउस पर चैकीदारी करने वाले सोनू कुशवाह निवासी खेरिया ने उक्त लाश फार्म हाउस के खेत में पड़ी देखी तो सोनू ने अपने रिश्तेदार सैंकी कुशवाह निवासी खेरिया को बुलवाकर रात में ही उक्त लाश को दूसरी जगह ग्राम खेरिया रमेश शर्मा की खेत की मेड़ पर डाल दिया। इस बारे में सोनू तथा सैंकी कुशवाह द्वारा थाना पुलिस को सूचना नहीं दी गई।

            थाना प्रभारी पुरानी छावनी एवं थाना प्रभारी बहोड़ापुर द्वारा सघन प्रयास कर घटना के मुख्य अभियुक्त संतोष किरार निवासी विनय नगर बहोड़ापुर को धारा 302, 201 ताहि0 के तहत गिरफ्तार किया गया। 

आरोपी संतोष के कब्जे से मृतक को मोबाइल फोन जप्त किया गया है एवं लाश को खुर्दबुर्द करने वाले सोनू व उसके रिशतेदार सैंकी कुशवाह निवासी खेरिया को साक्ष्य छिपाने के अपराध धारा 201 के तहत गिरफ्तार किया गया है। उक्त सभी से हत्या के घटना क्रम के बारे में पूछताछ की जा रही है।

            इस तरह अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी पुरानी छावनी श्रीमती प्रीती भार्गव एवं स्टाफ व थाना प्रभारी बहोड़ापुर श्री राघवेन्द्र तोमर एवं क्राईम स्टाफ की टीम ने सराहनीय कार्य किया है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Today and Tomorrow : हत्या एक और दो ने किया सरेंडर

Today and tomorrow : How to hack online औनलाइन ठगी कैसे-कैसे .......सावधान रहें

Crime Story in Hindi || कार्पोरेट कल्चर