New Crime Story : अन्तर राज्यीय गैंग का पर्दाफास
लूट व चोरी करने वाले अन्तर राज्यीय गैंग का पर्दाफास
छतरपुर, 9 अगस्त नौगावँ पुलिस ने लूट व नकबजनी चोरी करने वाले अन्तर राज्यीय गैंग के पाच सदस्यो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया। दिनाक 18ध्07ध्16 को कस्बा के मेन मार्केट गणेश मंदिर के पास से सराफा व्यवसायी सुनील कुमार सोनी से शाम के समय अपनी दुकान बंद करते समय बैग मे करीब 10 किलो चाँदी व 60 ग्राम सोना रखे था।
जिसे तीन अज्ञात सफेद अपाचे सवार बदमाशो द्वारा बीच बजार से भीड भाड मे कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाते हुये लूट कर फरार हो गये पुलिस द्वारा नाका बंदी कर आरोपियो की तलाश घेरा बंदी की गयी परन्तु आरोपी फरार हो गये ।
इस घटना से कस्बा मे दहशत का माहौल पैदा हुआ जिस पर पुलिस महानिरीक्षक के0 पी0 खरे एपुलिस उप महानिरीक्षक के0सी0जैनएव पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा आरोपी गणो को सीघ्र गिरफ्तार करने के लिये इनाम घोषित किया गया.
पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पाण्डे के मार्गदर्शन मे आरोपी गणो की शीघ्र गिरफ्तारी व पता रसी हेतु एसडीओपी. नौगाव उमेश सिहं तोमर के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी गठित टीम व वरिष्ट अधिकारियो के लगातार निर्देशन मे कल दिनाकँ को अन्तराज्यीय गैगं के ब्रजेश यादव 24 साल एमहेन्द्र पायक उम्र 22 अरबिन्द्र पायक 25 साल अर्जुन राजपूत 29 साल आकाश उर्फ अम्बू गौर 20साल को गिरफ्तार किया गया
दिनाँक 18/7/16 कस्बा नौगाँव मे हुई लूट मे आरोपी ब्रजेश यादव एअर्जुन राजपूत से अपराध का लूटा हुआ माल करीब 10 किलो चाँदी व 50 ग्राम सोना बरामद किया गया पूछ ताछ पर इस गैग के द्वारा दो दर्जन से अधिक बारदाते नौगावँ व आस पास के क्षेत्र तथा सीमावर्ती उण् प्रण् के जिलो मे किये जाने का खुलासा हुआ
गिरफ्तारी आरोपी के ब्रजेश यादव 24 साल निवासी सिमरधा एमहेन्द्र पायक उम्र 22साल नि0 चंन्दौरा अरबिन्द्र पायक 25 साल नि0 चंदौरा अर्जुन राजपूत 29 साल नि0 बुधवारा आकाश उर्फ अम्बू गौर 20साल नि0 पुरवा के द्वारा विभिन्न नकबजनी व चोरियो मे लाखो का समान जिसमे फ्रिज एकूलर एसोफा एटीवी डबल वेड, गद्दे, एलसीडी, कैमरा, गैस चूल्हे, सिलेन्डर, कपड़े, एसी एव सोने चाँदी के जेवारत तथा चोरी की 07 मोटर साईकिले आदि बरामद हुई।
इसी गैग के ब्रजेश यादव भरत तिवारी नि0 पठापुर छतरपुर ए मुन्ना यादव नि0 नेगुँवा द्वारा दिनाँक 01.02/12/15की दरम्यानी रात मे ग्राम सुंकवा थाना नौगाँव के राम जानकी के इतिहासिक प्राचीन मदिर से राम जानकी व राधा कृष्ण की मूर्तियाँ करोडो की समझ कर चोरी की गयी थी पुलिस द्वारा आरोपी ब्रजेश के कब्जे से चोरी गयी राधा कृष्ण की मूर्तियाँ मय चैकी के बरामद की आरोपी भरत तिवारी एंव मुन्ना यादव अभी फरार है
इस गैग के गिरफ्तार सुदा आरोपीगण ब्रजेश यादव पिता हल्काई यादव 24 साल निवासी ग्राम बघौरा थाना अजनर उण्प्रण् हाल नि0 सिमरधा एमहेन्द्र पायक उम्र 22साल निवासी चन्दौरा अरबिन्द्र पायक 25 साल निवासी चदौरा अर्जुन राजपूत पिता धनुआ राजपूत 29 साल निवासी बुधवारा थाना अजनर, आकाश उर्फ अम्बू गौर 20 साल निवासी पुरवा को आज दिनाँक 09/08/16 को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है इन से अन्य अपराधो मे पूछताछ की जाकर लाखो का माल व अन्य मामले खुलने की सम्भावना है
सभी वारदातो मे शामिल इस गैग के फरार आरोपी मुन्ना यादव पिता काशीप्रसाद यादव निवासी नेगुवा ए रामसिह यादव पिता काशीप्रसाद यादव निवासी नेगुवा ए भरत तिवारी निवासी पठापुर छतरपुर, रविन्द्र श्रीवास पिता पबलक श्रीवास यधोबीद्ध निवासी मउरानीपुर उ.प्र. इन पर शीघ्र इनाम घोषित कर गिरफ्तार के प्रयास जारी है
लाखो के समान व जेवरात बरामदगी मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नौगाव उमेश सिहं तोमर एथाना प्रभारी मृग्रेन्द्र त्रिपाठी, उपनिरी. जितेन्द्र सिंह भदौरिया, उपनिरी. प्रतिभा श्रीवास्तव, सउनि. यू एस चतुर्बेदी व प्र.आर. 225 अशोक रावत, आर.503 सन्तोष यादव, आर. 845 हरदीन, आर.442 जयकुमार, आर. 29 राजकुमार, आर.439 दाताराम, आर.753 जगप्रसाद व समस्त कर्मचारी थाना नौगाव व प्र.आर. चालक 07 नसीम खान व चालक 921 खुशेन्द्र राय व साईबर सेल छतरपुर से आर.154 शैलेन्द्र सिह सेगर आर.255 संदीप तोमर, आर1128 प्रमोद कुमार की महत्व पूर्ण भूमिका रही जिन्हे पुरस्कृत किया जावेगा।