Today News : बरेली लूट की घटना का पर्दाफाश, 03 आरोपी गिरफ्तार
Today 24 News : बरेली लूट की घटना का पर्दाफाश, 03 आरोपी गिरफ्तार
रायसेन 26 अगस्त । थाना बरेली पुलिस ने क्षेत्रान्तर्गत किनगी रोड पर लूट की घटना घटित करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 23.08.2016 को फरियादी जकीर मोहम्मद पिता मोहम्मद शफी उम्र 76 वर्ष निवासी बम्होरी ने थाना बरेली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, दिनांक 22.08.2016 को दिन करीबन 2.30 बजे सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया शाखा बरेली से पेंशन के 15,000/- रूपये निकालकर बैंक से बाहर आकर बम्होरी जाने के लिये बस का इंतजार कर रहा था, तभी 02 लड़के हरे रंग की हीरो मोटर सायकल से आये और बोले कि चच्चा कहाँ जा रहे हो तो उसने बोला कि बम्होरी जा रहा हू,
दोनों लड़के बोले चलो हम अपनी मोटर सायकल से छोड़ देते है, तो वह मोटर सायकल पर बैठ गया। थोड़ी आगे सक एक और लड़का मोटर सायकल पर बैठ गया, फिर पेट्रोल पम्प पर लड़को ने उससे 50/-रूपये मांगकर पेट्रोल डलवाया, पेट्रोल पम्प से चलकर आगे जाकर लड़को ने मोटर सायकल गलत रास्ते पर डाल दी और चावल मील के पास जाकर मो0सा0 रोककर तीनों लड़को ने लाठी छुड़ाकर उसके साथ मारपीट की व बेग जिसमें पेंशन के रूपये, बैंक पास बुक रखी थी लूट लिये।
घटना की रिपोर्ट पर थाना बरेली में अज्ञात 03 आरोपियों के विरूद्ध अप.क्रं. 467ध्16,धारा 394 भा0दं0वि0 पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री दीपक वर्मा द्वारा घटना स्थल पर पहुचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी बरेली निरीक्षक श्री एस.एस.मुकाती को विषेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की पतारसी व गिरफ्तारी के निर्देष दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी बरेली ने पृथक-पृथक पुलिस टीम गठित कर लूटेरों की पतासाजी में लगाया गया।
घटना स्थल से प्राप्त सूत्र व आसपास पुलिस टीम द्वारा लगातार भ्रमण कर लोगों से पूछताछ की जाती रही व मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पतासाजी हेतु लगाया गया, पूछताछ के दौरान मुखबिर से पुलिस टीम को सूचना मिली कि घटना दिनांक को बैंक से बाहर आने पर फरियादी जकीर मोहम्मद से बातचीत करते शक्ति नगर बरेली का रेशु राजपूत व शुभम विश्वकर्मा को देखा गया हैं, सूचना पर रेशु राजपूत व शुभम विश्वकर्मा की तलाश कर हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई तो उन्होंने राजा उर्फ उत्तम सराठे के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपियों की सूचना पर राजा उर्फ उत्तर सराठे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर करने पर उसने रेशु व शुभम के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी रेशु आ. इंदर सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी शक्ति नगर बरेली, शुभम आ. प्रताप सिंह विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी भार्गव कालोनी बरेली, राजा उर्फ उत्तम आ. खुमान सिंह सराठे उम्र 20 वर्ष निवासी शक्ति नगर बरेली को गिरफ्तार कर उनसें लूटा गया मशरूका व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई है।
उक्त अपराध का खुलासा करने में थाना प्रभारी बरेली निरीक्षक एस.एस.मुकाती, उ.नि. राधेश्याम पटेल, राघवेन्द्र तिवारी, सउनि श्रीनिवास शर्मा, प्रआर. जयप्रकाश, रेवाराम, रमेश खण्डागरे, आरक्षक महेन्द्र सिंह, विनय दुवे, राहुल चोरसे, अमित की मुख्य भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री दीपक वर्मा ने टीम के सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।