Today and tomorrow : मैरिज ब्यूरो के नाम पर ठगी

मैरिज ब्यूरो  के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर 29जुलाई। पुलिस थाना हीरानगर द्वारा मैरिज ब्यूर¨ की आड़ में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक ऐसे आरोपी क¨ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जो कि शादी कराने के नाम पर ठगी करता था।

     पुलिस थाना हीरानगर पर आवेदिका नीतू वर्मा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आर¨पी सुनील उर्फ सुशील क¨ठारी पिता म¨तीलाल क¨ठारी (40) निवासी नाथ सुन्दरवास थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर, राजस्थान ने आवेदिका की ननद की शादी करवाने के लिए तीन लाख रुपये लिए तथा शादी भी नहीं करवाई और रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। फरियादिया के साथ हुई इस धोखाधड़ी पर, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकांत चैरसिया के नेतृत्व में एक टीम गठित कर, उक्त धोखाधड़ी करने वालों की धरपकड़ हेतु लगाया गया।

पुलिस टीम द्वारा आर¨पी सुनील उर्फ सुशील क¨ठारी की पतारसी कर, उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा मैरिज व्युर¨ की आड में इस प्रकार ध¨खाधडी करने की अन्य मामलों में भी जांच की जा रही है। शहर में चल रहे मैरिज ब्यूरो द्वारा इस प्रकार की शिकायतें पूर्व में भी संज्ञान में आई थीं। पुलिस पीडित पक्षों का पता लगाकर उनके प्रकरणों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।

उक्त आर¨पी क¨ पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकांत चैरसिया के नेतृत्व में सउनि राजकुमार शुक्ला तथा प्रआर. आशाराम की अहम भूमिका रही।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Crime Story in Hindi : नाजायज इश्क का अंजाम

Today News : बरेली लूट की घटना का पर्दाफाश, 03 आरोपी गिरफ्तार

घर में बनाएं जूस | will keep you away from many diseases