UGC released 24 fake university list | 12वीं पास छात्र सावधान इन फर्जी यूनिवर्सिटी में ना लें एडमिशन

UGC released 24 fake university list | 12वीं पास छात्र सावधान इन फर्जी यूनिवर्सिटी में ना लें एडमिशन
UGC released 24 fake university list | 12वीं पास छात्र सावधान इन फर्जी यूनिवर्सिटी में ना लें एडमिशन

UGC released 24 fake university list | 12वीं पास छात्र सावधान इन फर्जी यूनिवर्सिटी में ना लें एडमिशन

 हमारे देश में ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं हैं जहां गोरखधंधा ना चलता हो। एजुकेशन के क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर फर्जी काम होता है। इनके चक्कर में फंस कर भोलेभाले छात्रों की जिंदगी खराब हो जाती है। यूजीसी हर साल इन फर्जी यूनिवर्सिटी जारी करती है। पर इनकी संख्या घटने की बजाए हर साल बढ़ती ही जा रही है। 

UGC ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग हाल ही में देश में 24 फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी करते हुए इस साल 12वीं पास करने वाले छात्रों को एडमिशन लेने से मना किया है। 24 फर्जी यूनिवर्सिटी की जारी लिस्ट में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से 8 फर्जी यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय दिल्ली की है।

12वीं पास करने के बाद अधिकतर छात्रों का ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने का सपना होता है। अच्छे यूनिवर्सिटी में एडमिशन जब वे नहीं ले पाते है। उस वक्त जाने या अनजाने में फर्जी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर अपनी जिंदगी खराब कर लेते हैं। प्रतिवर्ष हजारों छात्र इन फर्जी यूनिवर्सिटी के चक्कर में फंस जाते हैं।

यूजीसी ने जारी की 24 फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट 

न्ळब् ने फर्जी यूनिवर्सिटी की जिस्ट जारी करते हुए 12वीं पास छात्रों को  अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के पहले सावधान रहने की बात कहीं । न्ळब् का कहना है, ध्यान रहे कि फर्जी यूनिवर्सिटी की जारी लिस्ट में शामिल नकली यूनिवर्सिटी में एडमिशन ना लें। वनर्र इसके लिए छात्र खुद ही जिम्मेदार होंगें।

UGC released 24 fake university list | 12वीं पास छात्र सावधान इन फर्जी यूनिवर्सिटी में ना लें एडमिशन


UGC का कहना है
यूजीसी आयोग का कहना है कि 12 वीं विद्यार्थी एवं आम जनता को सूचित किया जाता है कि फिलहाल देश के विभिन्न शहरों में 24 स्वयंभू और गैर पंजीकृत संस्थान सरकारी संस्था यूजीसी अधिनियम का उल्लंघन करके चल रहे हैं। यूजीसी ने छात्रों से आग्रह किया है |

उनके द्वारा जारी लिस्ट में शामिल किसी भी नकली यूनिवर्सिटी में दाखिला ना लें। ध्यान रहें इन यूनिवर्सिटी को फर्जी घाषित किया गया है और उन्हें किसी भी तरह की डिग्री प्रदान करने की अनुमति नहीं दी गई है।

फर्जी यूनिवर्सिटी वाले बड़े ही हाईफाई तरीके से यह कारोबार कर रहे हैं। जिनमें राजनैतिक पहुंच वाले सफेदपोश लोग शामिल है। न्ळस्ी द्वारा प्रतिवर्ष फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की जाती हैं। हर साल यह लिस्ट बड़ी हो जाती है पर उनकी संख्या में कमी नहीं आती है। उन फर्जी यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं यह बताना बहुत मुश्किल है।

फर्जी यूनिवर्सिटी List
दिल्ली में जिन फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की गई है उनमें 1 कमर्शियल यूनिवर्सिटी,
2 यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी,
3 वोकेशनल यूनिवर्सिटी,
4 एडीआर-सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी,
5 इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ सांइस एंड इंजीनियरिंग,
6 विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इम्प्लॉयमेंट,
7 आध्यात्मिक विश्वविद्यालय
8 वाराणसीय संस्कृत विश्वविद्यालय शामिल हैं.

UGC released 24 fake university list | 12वीं पास छात्र सावधान इन फर्जी यूनिवर्सिटी में ना लें एडमिशन


अन्य फर्जी विश्वविद्यालय 
पांडिचेरी, अलीगढ़, बिहार, राउरकेला, ओड़िशा, कानपुर, प्रतापगढ़, मथुरा, नागपुर, केरल, कर्नाटक और इलाहाबाद में विभिन्न नामों से फर्जी यूनिवर्सिटी चल रहे हैं. न्ळब् द्वारा पहले भी फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट सार्वजनिक रूप से जारी कर चुकी है |

बीते साल UGC द्वारा फर्जी विश्वविद्यालयों की जो सूची जारी की थी उनमें से कई नाम इस साल की लिस्ट में भी है।

असली यूनिवर्सिटी का पता कैसे करें
12 वीं के बाद अंडरग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के पहले सावधान रहना जरूरी है। आज के आधुनिक दौर में किसी भी फर्जी चीज के बारे में पता लगना बहुत ही आसान है।

आजकल ऑनलाइन सबकुछ मिल जाता है। एडमिशन के पहले किसी भी यूनिवर्सिटी के बारे में Online पता कर लें। वह असली है या फर्जी।

 UGC ने छात्रों को सावधान करते हुए एक सही और फर्जी यूनिवर्सिटी की छानबीन करने के लिए UGC की साइट
ttps://ugc.ac.in/privatuniversity.aspx  पर जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं। अच्छे से सर्च कर फ्राड होने से बच सकते है।

Web Title : Todey India News UGC released 24 fake university list | 12वीं पास छात्र सावधान इन फर्जी यूनिवर्सिटी में ना लें एडमिशन


Todey India News - Crime Story in Hindi, Crime Story short, Cyber Crime, Story news,  Lifestyle, Please Help Me, Bollywood, Breaking news, Trending News हिन्दी में प्रकाशित ऐसे ही रोचक-रोमांचक जानकारियां नियमित पढ़ने के लिए ऊपर साइड में बनें follow के बटन पर क्लिक करें.  स्टोरी पसंद आने पर इसे facebook, twitterwhatsapp  पर जरूर शेयर करें.

इन्हें भी जरूर पढ़ें -

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Today and Tomorrow : हत्या एक और दो ने किया सरेंडर

Today and tomorrow : How to hack online औनलाइन ठगी कैसे-कैसे .......सावधान रहें

Crime Story in Hindi || कार्पोरेट कल्चर