Today and Tomorrow : हत्या एक और दो ने किया सरेंडर
Crime Story : नाजायज इश्क का अंजाम महत्वकांक्षाएं अक्सर इंसान की जिंदगी में तूफान लाती है. महत्वकांक्षा बुद्धि को नष्ट कर देती है. अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए इंसान किस हद तक जा सकता है. यह इस कहानी से पता चलता है. जुली एक महत्वकांक्षी महिला थी. वह एक मध्यवर्गीय परिवार से थी, लेकिन उसके सपने आसमान को छूने के थे. कुछ साल पहले उसकी शादी जाॅनसन के साथ हुई थी. शादी के बाद जुली भी आम मध्यवर्गीय महिलाओं की तरह जीवन बिताने लगी. उसके दो बच्चे भी थे, लेकिन कुछ दिनों में ही वह अपने जीवन से परेशान हो गई. उसे लगता था वह सिर्फ दाल-रोटी और रसोई घर में खटने के लिए नहीं बनी है, जिंदगी में वह जो चाहती थी वह उसे नहीं मिल रहा है. आर्थिक अभाव की वजह से पति-पत्नी में तनाव बढ़ने लगा. जाॅनसन उसे समझाता कि जितनी उसकी कमाई है उसी में संतोष करना सीखों, पर जुली के दिलो दिमाग पर अपनी महत्वकांक्षाएं हावी होती जा रही थी. एक दिन जुली ने तय किया कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह भी नौकरी करेगी. वह नौकरी की तलाश में घर से निकल पड़ी. एक दिन जुली एक रेस्टोरेंट में बैठे चाय की चुस्की ले रही थी, त