Petrol theft is done in high-tech way | हाईटेक तरीके से होती है पेट्रोल की चोरी
Petrol theft is done in high-tech way | हाईटेक तरीके से होती है पेट्रोल की चोरी Petrol theft is done in high-tech way | हाईटेक तरीके से होती है पेट्रोल की चोरी पेट्रोल पंप के मालिक द्वारा कर्मचारियों की मिली भगत से नापतौल में गड़बड़ी कर ग्राहक को चूना लगाना अब पुरानी बात हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, पेट्रोल पंप पर अब बड़े ही हाईटेक ढंग से पेट्रोल की चोरी कर कस्टमर को चूना लगाया जा रहा है. पेट्रोल चोरी की जरा सी भी भनक कस्टमर को नहीं लग पाती है। इस चोरी के बारे में पुलिस को भी पता लगाना बड़ा मुश्किल है। जानिए हाईटेक पेट्रोल चोरी करने की फुल स्टोरी। Petrol theft is done in high-tech way | हाईटेक तरीके से होती है पेट्रोल की चोरी- पेट्रोल पंपो पर बड़े ही हाईटेक तरीके से पेट्रोल चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। इस बारे में पता लगाना या रोक पाना पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुकी है। पेट्रोल चोरी की व्राॅब्लम किसी शहर विशेष तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे देश में यह गोरखधंधा चल रहा है। पेट्रोल की चोरी बड़े ही हाईटेक तरीके से की जा रही है। जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जा...
