Today and tomorrow : Crime Story | तंत्र मंत्र के द्वारा पैसा डबल । कैसे करता था तांत्रिक पैसों को डबल । क्या था इसका राज । जब राज खुला सब हो गए हैरान

तंत्र मंत्र के द्वारा पैसा डबल । कैसे करता था तांत्रिक पैसों को डबल । क्या था इसका राज । जब राज खुला सब हो गए हैरान  


पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में लोगों के साथ विभिन्न तरीकों से ठगी व धोखाधड़ी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनमें संलिप्त आरोंपियों की पकड़ कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश के दिए गए थे. उक्त निर्देश का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर, श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्रीमती वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा लोगों को तांत्रिक विधा के द्वारा पैसा डबल करने का लालच देकर ठगी करने वाले, शातिर तांत्रिक ठग को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एमजी रोड़ पर दिनांक 26.08.18 को फरियादी राखी निवासी स्नेहलतागंज ने अपने भाई के साथ आकर रिपोर्ट लिखवाई कि आज से लगभग तीन माह पूर्व मेरे घर पर राजकुमार पिता हनुमंत सिंह राजपूत निवासी ग्राम बिसर, तहसील बाड़ी जिला रायसेन आया था और हमे कहा कि मैं तांत्रिक हूं, मुझे बड़ी सिद्धि प्राप्त है, कई लोगों के काम करवा दिये है. ऐसा कहकर, मुझे व मेरी मां को भरोसे में लेकर, उसने मेरे घर पर पूजा-पाठ किया और बोला कि मैं रकम एवं रूपयों को अपनी तांत्रिक शक्ति से डबल कर देता हूं, तो हम उसके कहने में आ गए.

मैने उसे घर में रखी नगदी 150000/- रू. एवं एक सोने की चेन तथा एक चांदी की चेन जिसमें दुर्गा माता का सोने का पेंडल लगा था, उसे दे दी. उसने मुझसे पूजन सामग्री के लिये 1100 रू. भी लिये तथा घर पर ही तंत्रमंत्र की क्रिया शुरू कर दी. फिर नगदी व रकम तथा मेरा आधार कार्ड लेकर चला गया और बोलकर गया कि मैं तंत्र विधा से इसे डबल करके लाता हूं. तुम परिवार में किसी को बताना नहीं, यदि बताया तो मैं तांत्रिक विधा से तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा. उसकी बातों से डर के कारण हम लोगों ने किसी को नहीं बताया और उसके आने का इंतजार करते रहे.



उसके नहीं आन पर इस बारे में अपने भाई धर्मेन्द्र को बताया, तो उसने अपने परिचितों को यह बात बतलायी. तब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को करने के लिए कही. उनके द्वारा हिम्मत दिलाने पर, थाने पर रिपोर्ट के लिए तैयार हुए. रिपोर्ट पर थाना एमजी रोड़ पुलिस ने तुरंत अप. क्र. 308/18 धारा 420, 506 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया.

 उक्त प्रकरण पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी.पी.एस. परिहार के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजेन्द्र चतुर्वेदी की एक टीम गठित की गई. टीम ने  आरोपी की पकड़ने का प्लान बनाया. पुलिस टीम द्वारा फरियादी से पूछताछ के आधार पर आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिये अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया. इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त ठगी करने वाला तांत्रिक इन्दौर सरवटे बस स्टेण्ड पर खड़ा है. वह उज्जैन जाने के लिए तैयार है.

उक्त सूचना पर तत्काल क एटीम को सरवटे बस स्टेण्ड भेजा गया, जहां फरियादी के बताये हुलिये के अनुसार व्यक्ति की तलाश शुरू की. इतने में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजकुमार पिता हनुमंत सिंह निवासी ग्राम बिसर तह.बाड़ी जिला रायसेन बताया तथा उक्त ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. उसके गले में दुर्गा माताजी के सोने के पेंडल वाली चांदी की चेन भी मिलीं, जिसे उसने फरियादी की होना बताया तथा उसकी जेब की तलाशी में फरियादिया का आधार कार्ड भी मिला जिसको जप्त किया गया है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने रायसेन जिले में भी लगभग 20-25 लोगों के साथ इस प्रकार की ठगी की वारदात को लोगों तांत्रिक विघा का डर दिखाकर, की है तथा बताया कि उसने सोने की चेन होशंगाबाद में बेची है तथा रूपयों से उसने अपनी उधारी चुका दी है, जिसकी बरामदगी के लिये शीघ्र ही टीम रायसेन व होशंगाबाद रवाना की गयी.

फरियादी ने यह भी बताया कि, उक्त ठगोरे तांत्रिक के पास एक विशेष प्रकार के सिंदूर की पोटली रहती है, जिसके कारण हमारे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था तथा हमें चक्कर आते थे, तांत्रिक ने हमारे घर पर पांच दिन रूककर तांत्रिक क्रिया की थी. उस वक्त हमें कुछ समझ नहीं पाए कि वह हमारे साथ ठगी करने वाला है. पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों व उसके अन्य साथी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त ठगोरे तांत्रिक को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमजी रोड़ श्री राजेन्द्र चतुर्वेदी, उनि प्रहलाद सिंह खण्डाते, सउनि सतेन्द्र सिंह जादौन, आर. 480 जवाहर सिंह जादौन, आर. 2454 सुरेश कुशवाह तथा आर. 3194 कमल सिंह यादव की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
Tag :- crime story , crime story in hindi, new crime story, police news, Satya katha News in hindi, latest satya katha news, breaking satya katha news, hindi news, cyber crime, apradh katha hindi, satya katha , madhur katha, manohar katha, jasusi story, thriller story in hindi, suspense stories, short stories, hindi story, hindi thriller story, hindi suspense story, hindi horror story, hindi satya katha, hindi madhur katha, police news, jasoosi paheli, hindi news, breaking news in hindi, breaking crime news, crime patro, अपराध कथा, सत्य कथाएं, सच्ची कहानी, सत्यकथा, सत्य घटनाएं, क्राइम स्टोरी, पुलिस,

Read This :-  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Today and Tomorrow : हत्या एक और दो ने किया सरेंडर

Today and tomorrow : How to hack online औनलाइन ठगी कैसे-कैसे .......सावधान रहें

Crime Story in Hindi || कार्पोरेट कल्चर