Crime Story short : Thug with the name of the Imigrace department




Crime Story short : Thug with the name of the Imigrace department
इमिग्रेस विभाग का नाम लेकर ठगी


मुबंई पुलिस Mumbai Police ने इमिग्रेशन के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के बारे में पता चला. खोजबीन के बाद पुलिस गिरोह के एक विदेशी सदस्य को गिरफ्तार किया. पुलिस Police के अनुसार कुछ विदेशी शातिर किस्म के लोग सोशल नेटवर्किग के द्वारा भारतीय महिलाओं से दोस्ती करते है. फिर धीरे-धीरे गहरी दोस्ती कर लेते हैं. उनका विश्वास जीत लेने के बाद किसी परेशानी या मजबूरी का हवाला देकर उनसे पैसों की मांग करते हैं. एक बार रूपए देने के बाद इनका सिलसिला रूकता नहीं है. वे बार-बार रूपयों की डिमांड करते है.

यहीं नहीं ये लोग अचानक भारत आ जाते हैं. यहां पहुंच कर अपने शिकार को फोन करके कहते हैं. उनसे मिलने वह भारत आ गया है. मुबंई एयरपोर्ट Mumbai airport पर इमिगे्रशन विभाग Imigrace departmentने उन्हें हिरासत में ले लिया है. इसके लिए कुछ आर्थिक मदद की जरूरत है.

यह सब वे प्लानिंग के तहत करते थे जिसमें भारत में मौजूद कुछ साथी उनकी मदद करते थे. ये लोग मिलकर इमिग्रेशन विभाग का नाम लेकर महिला मित्र से सम्पर्क करते थे और हिरासत में फंसे दोस्त (व्यक्ति) को छूड़ाने के लिए जल्दी से जल्दी उनसे बैंक अकाउंट में पैसे डालने के लिए कहते थे. जैसे पैसे अकाउंट में आ जाते थे, फोन करने वालों के फोन बंद हो जाते थे.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Crime Story in Hindi : नाजायज इश्क का अंजाम

घर में बनाएं जूस | will keep you away from many diseases

Amitabh Bachchan will be seen in 'Aakhen Retiners' | फिल्म ‘आखें रिटनर्स’ में नजर आयेंगे अमिताभ बच्चन | Bollywood NEWS