Crime Story short

नौकरी के बहाने देहव्यापार (Crime Story short)


मुंबई पुलिस की समाजसेवा शाखा ने एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया जो खूबसूरत लड़कियों को मुबंई में बड़ी कंपनियों व फिल्मों में काम दिलाने वादा कर उन्हें मुबंई लाकर देहव्यापर करने के लिए मजबूर करते थे.
इन लड़कियों को कोलकाता तथा बांग्लादेश की सीमा के आसपास के इलाके से लाया गया था. गिरोह के सदस्य लड़कियों व उनके परिवार वालों को अच्छी नौकरी व सैलरी देने का वादा कर इन्हें मुबंई लेकर आते थे. बड़े-बड़े सपने लेकर मुबंई पहुंचने पर इन लड़कियों के बूरे दिन शुरू हो जाते थे. लड़कियों को यहां  लाने के बाद इनके साथ जबरदस्ती कर पोर्न वीडियो बना लिया था. इन लड़कियों को उनकी पोर्न फोटो व पोर्न वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर इन्हें देहव्यपार के लिए मजबूर किया जाता था.
एसएस ब्रांच के डीसीपी प्रवीण पाटिल के अनुसार, गिरोह ने लड़की को किसी ग्राहक के साथ बाहर भेजा गया था. वह लड़की किसी तरह से ग्राहक को चकमा देकर भाग निकली. पीड़ित लड़की किसी तरह से जुहू पुलिस स्टेशन पहुंची. यहां पर उसने पुलिस के सामने आपबीती सुनाई. लड़की की आपबीती सुनने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर 24 लड़कियों को मुक्त कराया. इनमें से अनेक लड़कियां बड़े घर की और अच्छी पढ़ीलिखी भी है.
सावधानी:- पुलिस का कहना है, जवान लड़की को दुसरे शहर में काम के लिए भेंजने के पहले पूरी तरह से जांच कर लेना जरूरी है. किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर या अनजान व्यक्ति के साथ लड़की को नहीं भेंजना चाहिए.




बिजनेस पार्टनरशिप का लालच देकर ठगी 


अमीर लोगों को बिजनेस पार्टनरशिप का लालच देकर लाखों रूपयों की ठगी करने वाले हर बार अपना तरीका बदलते रहते है. उनके निशाने पर अमीर लोग होते है जो उन्हें मोटी रकम दे सके.
थाईलैंड की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत की एक दंपती ने खुद को टेली ब्रंाड एंड सर्जिकल की एजेंसी का खुद को मालिक बताते हुए दोनों उन्हें डीलरशिप देने के नाम पर उससे 10 लाख रूपए ले लिए. महिला द्वारा पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस के पास शिकायत करने वालों की लाइन लग गई. 12 लोगों ने उनके खिलाफ विभिन्न तरीकों से ठगने के आरोप लगाएं. पुलिस के अनुसार 12 लोगों के शिकायत के अनुसार पति-पत्नी ने कुल 35 लाख रूपये ठगी किए जाने का मामला सामने आया है.
पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी ने रेलवे में जिम मशीनें सप्लाई करने का झांसा देकर तीन लोगों को अपना शिकार बनाया. उसने उनसे कहा, उसे रेलवे के जिम में मशीनें सप्लाई का ठेका मिला है. तीनों को बिजनेस पार्टनर बनाकर मुनाफे का हिस्सा लेने की बात कह कर उनसे करीब 10 लाख रूपए ले लिये.
एक व्यक्ति को बताया कि उनका एक प्लांट 29 करोड़ रूपए में बिकने वाला है. उस व्यक्ति से उन्होंने कुछ काम करवाने के बहाने डेढ़ लाख रूपए ले लिये जिसे आज तक नहीं लौटाया.


फर्जी जज बन कर ठगी 


अपने आपको जज बता कर ठगी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एक महिला ने उस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस के अनुसार करीब छह साल से आशीष दस से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है. इनमें नामी गिरामी बिजनेसमैन, बड़े घर की औरतें और लड़कियां शामिल है. खुद को जज बताने वाला यह शख्स लड़कियों को अपनी जाल में फंसाकर बिस्तर तक ले जाता था और उनकी आपत्तिजनक वीडियों बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था.
एक लड़की ने उस शख्स के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. उसके खिलाफ जांच करने पर उसकी सारी असलियत सामने आ गई. वह शख्स ठगी के पैसों की बदौलत शानदार लाइफ जी रहा था. वह जिस घर में रहता था, उसका हर महिने का किराया 70 हजार रूपए है.
उसके पास बीएमडब्लू, मर्सिडीज, इंडेवर, फाॅरच्युन जैसी कई महंगी गाड़िया और कई माॅल में शो रूम है. वह मंहगें होटलों में पार्टीया आयोजित कर बड़े लोगों से सम्पर्क बनाता था. उसके पुलिस कमीशनर सहित कई बड़े अधिकारियों के साथ फोटो भी सामने आए है. वह खुद को कभी जज तो कभी ऊंची पहुंच बताकर उन्हें हुडा में प्लाट, फ्लैट दिलाने या रूके हुए काम करवाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ लेता था. वह युवतियों के साथ लिवइन में रहकर उनकी आपत्तिजनक वीडियो बना लेता था. इसके बाद उन्हें उन वीडियों के सहारे ब्लैकमेल करता था. पुलिस के मुताबिक उसके पास फर्जी आर्म्स लाइसंेस, डीएल और दूसरे फर्जी डाक्यूमेंटस मिले है.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Petrol theft is done in high-tech way | हाईटेक तरीके से होती है पेट्रोल की चोरी

UGC released 24 fake university list | 12वीं पास छात्र सावधान इन फर्जी यूनिवर्सिटी में ना लें एडमिशन

AIDS: एड्स पीड़ित विधवा के साथ गलत व्यवहार | Wrong treatment of AIDS victim widow