Today and Tomorrow : उन दोनों के बीच ऐसा किया था, जाने क्योंकि जुलिया ने आत्महत्या
Crime Story : उन दोनों के बीच ऐसा किया था, जाने क्योंकि जुलिया ने आत्महत्या
अमेरिका का एक छोटा-सा शहर न्यु-वैली है. इस छोटे से शहर में किसी बात को फैलने में अधिक समय नहीं लगता है, और वह भी आज के जमाने में जहां हर व्यक्ति के हाथ में मंहगा हो या सस्ता मोबाइल नजर आता है. मोबाइल में चलने वाला वाट्सअप से लोगों को हर पल में घटने वाली घटनाओं के बारे में तुरंत पता चल जाता है और वह अपने से जुड़े लोगों को भी उस न्यूज को शेयर करने में देरी नहीं करते हैं. उस दिन भी लोगों के वाट्सअप पर एक न्यूज चर्चा का विषय बन गया था. न्यूज था यहां के पार्क के पास रहने वाली ननद और भाभी के आपसी संबंधों का, जिसकी वजह से जुलिया ने सुसाइट करने की धमकी दी थी. इस मैसेज को जिसने भी पढ़ा वह सच और झूठ के फैसले में उलझकर रह गया.
जुलिया ने मैसेज में अपनी मकान मालकिन रोजी और साथ में रहने वाली उसकी ननद अनिका के खिलाफ अत्यंत गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी थी. वाट्सअप पर किसी महिला द्वारा आत्महत्या की घोषणा करना चर्चा का विषय तो था, लेकिन लोगों ने इस बात को उतनी गंभीरता से नहीं लिया. लोगों को लगा कि यह महज एक गुस्से में कहीं गई बात होगी, पर शाम को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब जुलिया सड़क पर आकर आत्महत्या पर उतारू हो गई. इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर कर दी.
मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिस ने जुलिया को किसी तरह से समझा बुझा कर शांत किया और पूरी बात विस्तार से बताने के लिए कहा. जुलिया की बातें सुनकर माइकल बड़े सोच में पड़ गए, क्यांेकि जुलिया ने रोजी और अनिका पर जो आरोप लगाए थे उसकी सच्चाई का पता कैसे लगाए. इसके अलावा उसकी जांच किस आधार पर करें.
पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आयी और किसी तरह से माइकल ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया. जुलिया ने कहा कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए उसने ऐसा लिखा था. वह जल्दी ही रोजी का मकान छोड़कर किसी दूसरे मकान मंे चली जाएगी. इसके बाद जुलिया थाने से चली गई.
दो दिन बाद सुबह के करीब दस बजे होटल एंबियंस के मैनेजर ने फोन करके माइकल को बताया कि उनके होटल के एक कमरे में एक महिला पिछले रात आकर रूकी थी. तब से उसने अपने कमरे का दरबाजा नहीं खोला है. कई बार आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही है.
सूचना मिलते ही माइकल तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने कमरे का दरवाजा खुलवाया. कमरे के अंदर महिला सीलिंग फैन से बंधे चादर के सहारे झूल रही थी. जांच करने पर पता चला उसकी मौत हो चुकी है. सेंटर टेबल पर मोबाइल, चश्मा और एक लेटर रखा था. लेटर महिला द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट था.
आत्महत्या करने वाली महिला जुलिया थी, उसने अपने सुसाइड नोट में एक बार फिर अपनी मकान मालकिन रोजी और उसकी ननद अनिका के बीच समलंैगिक संबंध होने का आरोप लगाया. इसके अलावा उसने अपनी मौत का जिम्मेदार भी इन्हीं दोनों को ठहराते हुए लिखा है कि ये दोनों ननद-भौजाई भी उसे अपने जैसा बनाना चाहती थी. इससे तंग आकर वह आत्महत्या कर रही है. उसने अपने सुसाइड नोट में एक दिन पहले घटी घटना का भी जिक्र किया था. उसने लिखा था कि उस रोज पुलिस आई लेकिन उसने दोनों समलैंगिक ननद-भाभी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इससे साफ हो गया कि इन दोनों की पुलिस से सेटिंग है इसीलिए पुलिस इन्हें कुछ नहीं कहती है, उल्टे मुझे ही परेशान किया जा रहा है.
जुलिया द्वारा आत्महत्या की खबर जब लोगों को मिली तो सभी सन्न रह गए. जिसे वह एक मजाक समझ रहे थे वास्तव में वह एक दर्दनाक घटना थी. यह बात जुलिया द्वारा आत्महत्या करने के बाद पता चली.
जुलिया एक छोटे से गांव की रहने वाली थी. कुछ साल पहले न्युवैली के ही रहने वाले युवक से उसकी शादी हुई थी, जिससे उसका एक बेटा भी है. शादी के शुरूआती दिनों में दोनों पति-पत्नी के बीच काफी प्यार था, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच मंे प्यार कम, नफरत बढ़ने लगी. आखिर में जुलिया ने अपने पति से तलाक ले लिया और उससे अलग रोजी के घर पर किराए से रहने लगी. उस मकान में रोजी और उसकी ननद अनिका रहती थी. रोजी आॅर्डर पर केक और बिस्कुट आदि बनाकर बेचती थी और अनिका एक प्रायवेट बैंक में नौकरी करती थी. उन दोनों महिलाओं के अलावा उस मकान में और कोई नहीं रहता था इसलिए जुलिया को वहां रहने में कोई परेशानी नहीं थी. धीरे-धीरे उन दोनों से जुलिया की अच्छी पटने लगी. बाद में रोजी ने उससे किराया लेना भी बंद कर दिया.
आसपास के लोगों की माने तो जुलिया उनके घर की सदस्य जैसी ही थी. इसके बावजूद उसने रोजी और अनिका पर जो आरोप लगाए थे उसके बाद उन दोनों से उसके संबंध बिगड़ चुके थे. जुलिया ने दूसरे दिन ही रोजी का घर छोड़ दिया और होटल में आ गई. उसके बाद से वह कमरे से बाहर नहीं निकली, न ही उसने चाय या पानी मंगाने के लिए कोई आर्डर ही दिया. रात बीत गई.
अगले दिन उसकी सहेली ने एक, दो, तीन नहीं अनगिनत बार फोन किया लेकिन नतीजा पहले जैसा ही था. वह लगातार दो घंटे से जुलिया को मोबाइल कर रही थी, लेकिन जुलिया ने फोन रिसीव नहीं किया. उसकी सहेली डर गई. किसी अनहोनी की आशंका से होटल के मैनेजर को फोन करके जुलिया के बारे में पूछताछ की.
होटल वालों ने जुलिया के कमरे में लगे इंटरकाम पर घंटी की लेकिन जुलिया ने फोन नहीं उठाया. तब वेटर ने दरवाजे पर आवाज दी लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. वह भागा-भागा मैनेजर के पास गया और पूरी बात बताई. इसके बाद मैनेजर ने तुरंत माइकल को इस बात की सूचना दी थी.
माइकल ने जब जुलिया के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी. जुलिया की मौत की खबर सुनकर भी उसके मायके वालो का दिल नहीं पिघला. उन्होंने जुलिया का शव लेने से इंकार कर दिया. पूरा परिवार जुलिया द्वारा तलाक लिए जाने की घटना से काफी नाराज था.
जुलिया के परिजनों द्वारा इस तरह के व्यवहार से पुलिस सोच में पड़ गई क्या सिर्फ जुलिया द्वारा तलाक लेकर अलग रहने के फैसले से उसके मायके वाले नाराज है या इसकी और भी कोई वजह है. माइकल के मन में जुलिया को लेकर कई सवाल थे, लेकिन उसका जवाब देने के लिए कोई नहीं था. अंत में अगले दिन जुलिया का अंतिम संस्कार उसके स्कूल के एक छात्र के पिता द्वारा किया गया. उनका कहना था कि जुलिया उसके बैठे को बहुत चाहती थी इसीलिए उसके बेटे की इच्छा थी कि जुलिया मैडम का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान से हो.
रोजी और अनिका के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से ही दोनों ननद-भाभी अपने घर से फरार थे. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों ने माइकल को बताया कि जुलिया का चाल चलन सही नहीं था, उन्होंने जुलिया से घर खाली करने के लिए कहा था, इसलिए उसने उन दोनों पर इस तरह का गंदा आरोप लगाया है.
माइकल के जहन में कई सवाल थे. जैसे जुलिया के साथ उनकी दोस्ती कैसे हुई. किस परिचय के आधार पर उन्होंने जुलिया की नौकरी स्कूल में लगाई थी.जुलिया का चालचलन अच्छा नहीं था तो उन्होंने उसे सात साल तक बिना किसी एग्रीमेंट या किराए के अपने अपने घर पर क्यों रहने दिया. उन्होंने इस दौरान एक बार भी पुलिस वेरीफिकेशन क्यांे नहीं करवाया. जो सबसे बड़ा सवाल था वह यह कि किस बात को लेकर उन दोनों का झगड़ा जुलिया से हुआ था. जुलिया का मोबाइल उनके पास क्यों था. जब जुलिया ने घर छोड़ा तो उन्होंने जुलिया को पूरा सामान क्यों नहीं ले जाने दिया. माइकल ने जब एक एक करके उन दोनों से सवाल किस तो रोजी और अनिका कोई सटिक जवाब नहीं दे सकी.
माइकल उस वक्त चैंक गए जब उन दोनों द्वारा दिए गए राजीनामें लेटर में जो साइन था वह उनके बैंक एकाउंट और स्कूल में किए जाने वाले साइन से मेल नहीं खा रहा था. इस बीच जुलिया के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी थी, जिसमें साफ साफ अक्षरों में लिखा गया था कि सुसाइड से एक दिन पहले जुलिया की जमकर पिटाई की गई थी. जुलिया के दाहिने हाथ में रगड़ का निशान भी था. पुलिस का मानना है कि हो सकता है वाट्सएप पर किए मैसेज की वजह से रोजी और अनिका ने जुलिया की जमकर पिटाई की हो. उन्होंने घर छोड़ने से पहले जुलिया का मोबाइल व सामान अपने कब्जे में कर लिया था. जुलिया ने अपने सुसाइड नोट के लिखा था कि रोजी और अनिका कई साल पहले घर से भाग कर यहां आयी थी. उस समय भी दोनों के बीच समलैंगिक संबंध होने की बात चर्चा में आई थी.
काफी पूछताछ के बाद भी दोनों अपने संबंधों के बारे में खुलकर नहीं बोल रही थी. और ना ही कोई सटीक जवाब दे रही थी. माइकल ने मानोवैज्ञानिक तरीका अपनाया. माइकल बोला, आजकल तो समलैंगिक को भी साथ रहने का अधिकार है. वे चाहे तो कोर्ट में शादी करके पूरे सम्मान के साथ रह सकते है. यदि तुम दोनों में भी ऐसा कोई रिश्ता है तो दूसरे समलैगिंग वालों की तरह अपने रिश्ते को दुनिया के सामने स्वीकार करो. मैं तुम्हें एक फार्म देता हूं इसे भर कर कोर्ट में जमा कर दो. तुम्हें भी कानूनी तौर पर साथ रहने का अधिकार मिल जाएगा.
माइकल की बात सुनकर दोनों का चेहरा चमक उठा. रोजी बोली, क्या ऐसा हो सकता है मैं और अनिका दोनों.......
उनकी बातें अभी पूरी भी नहीं हुई थी की माइकल ने दोनों के हाथों में हथकड़ी पहना दी. यू आर अंडरएरेंस, जुलिया को मारने, धमकाने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए मैं तुम दोनों को गिरफ्तार करता हूं.
अब बताओं मुझे बताओं कि तुम दोनों ने जुलिया के साथ ऐसा क्यों किया.
माइकल के मिजाज को देखकर दोनों डर गई और दोनों ने मिलकर बताया कि उन दोनों के बीच कई सालों से रिश्ता है. एक दिन जुलिया उनके घर पर रहने के लिए आयी. वह अकेली थी, इसलिए हमने उसे किराए पर रख लिया. एक रात उसने हमें आपत्तिजनक हालात में देख लिया. उस दिन से वह हमें ब्लैक मेल करने लगी की वह सब को इस रिश्ते के बारे में बता देंगी. हमने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, उसका किराया तक माफ कर दिया. उसकी नौकरी एक अच्छे स्कूल में लगवा दी.
यहां तक तो सबकुछ ठीक था, जुलिया ने किसी से कुछ नहीं कहा, धीरे धीरे कई समय बीतता गया, सबकुछ सही चल रहा था, कि एक दिन रोजी ने जुलिया को भी उनका साथ देने के लिए कहा. जुलिया ने मना कर दिया. उस दिन वाट्सअप पर मैसेज देकर जुलिया ने अपनी मौत को ही दावत दे दी. घर लौटकर दोनों ने जुलिया के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. किसी तरह से जुलिया वहां से भाग गई, लेकिन अपने साथ हुए इस घिनौने अत्याचार को वह सह नहीं सकी और उसने आत्महत्या कर ली. (काल्पनिकता पर आधारित)
Web Title : Today and Tomorrow : उन दोनों के बीच ऐसा किया था, जाने क्योंकि जुलिया ने आत्महत्या
Todey India News - Crime Story in Hindi, Crime Story short, Cyber Crime,
Story news, Lifestyle, Please Help Me, Bollywood, Breaking news, Trending
News
हिन्दी में प्रकाशित ऐसे ही रोचक- रोमांचक जानकारियां नियमित पढ़ने के लिए ऊपर साइड में बनें follow के बटन पर क्लिक