दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की कॉमेडी थ्रिलर ‘लल्लू की लैला’ | Lallu ki laila Bhojpuri Film
भोजपुरी सुपर स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे स्टारर कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘लल्लू की लैला’ सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही यूट्यूब धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज करने की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार अपनी फिल्म ‘लल्लू की लैला’ को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
‘लल्लू की लैला’ फिल्म की कहानी संजय राय की है। जो पूरी तरह से फिल्म के हीरो दिनेशलाल यादव निरहुआ के इर्दर्गिद चलती है। जिसमें गांव की लड़की आम्रपाली दुबे दिनेशलाल यादव निरहुआ रिजेक्ट कर देती है। निरहुआ दमन चले जाते हैं और यहां यामिनी सिंह की इंट्री होती है। यहीं से फिल्म में थ्रिलर शुरू होता है। एक मर्डर और निरहुआ इसमें फंसते जाते हैं। फिल्म के कुछ गाने भी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर रिलीज हो चुके हैं, जिनको दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं। वहीं, निरहुआ, आम्रपाली और यामिनी के साथ फिल्म को लेकर पूरी स्टार कास्ट एक्साइटेड है।
गौरतलब है कि वर्ल्ड वाइड और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म ‘लल्लू की लैला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक सुशील उपाध्याय हैं। इसके को दृ प्रोड्यूसर सुशील सिंह और प्रकाश जैश हैं, जो खुद भी फिल्म में नजर आ रहे हैं। एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं।
Read this :- Romantic and Unique Proposal Ideas । बिना I love You कहे करे प्रपोज । (10 best way) 10 सबसे अच्छा तरीका
फिल्म में दिनेशलाल यादव निरहुआ, यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे, यामिनी सिंह, कनक पांडे, सुशील सिंह, संजय पांडेय, प्रकाश जैश, बीआईबी बीजेंद्र सिंह, जे नीलम, रीना रानी, दीपक सिन्हा, देव सिंह मुख्य भूमिका में हैं। मधुकर आनंद इस फिल्म के संगीतकार हैं और आजाद सिंह, संतोष पुरी व संदीप साजन गीतकार। एक्शन दिलीप यादव का है और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कोरियोग्राफी राम देवन, कानू मुखर्जी और दिलीप मिस्त्री ने की है। (Today and Tomorrow News 24)
Web Title: दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की कॉमेडी थ्रिलर ‘लल्लू की लैला’ | Lallu ki laila Bhojpuri Film
Today and Tomorrow news 24 पर सबसे पहले रोचक जाकारियां पढ़ें. हमें
Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin पर फॉलो करें. यदि आपको ये लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो फाॅलो बटन दबाएँ। न्यू बिजनेस आइडिया के लिए Business Mantra पर विजिट करें।