Some powerful tips to identify illness by looking at nails | नाखून देखकर बीमारी पहचानें कुछ पावरफुल टिप्स - Today India News

Today India News

ब्युटी टिप्स, हेल्थ टिप्स, फिल्म, क्राइम स्टोरी, टेंडिग न्यूज, लाइफ स्टाइल, प्रेरक कहानी, खानपान, रेसिपी, अजब-गजब,

Some powerful tips to identify illness by looking at nails | नाखून देखकर बीमारी पहचानें कुछ पावरफुल टिप्स

Some powerful tips to identify illness by looking at nails | नाखून देखकर बीमारी पहचानें कुछ पावरफुल टिप्स
Some powerful tips to identify illness by looking at nails | नाखून देखकर बीमारी पहचानें कुछ पावरफुल टिप्स


Identify the disease by seeing the nails | Powerful Tips | नाखून देखकर बीमारी पहचानें

नाखून देखकर बीमारी पहचानें कुछ पावरफुल टिप्स

हाथ और पैर में नाखून सिर्फ खूबसूरती नहीं बढ़ाते बल्कि शरीर में होने वाली बीमारी के बारे में भी जानकारी देते हैं. पुराने जमाने में बीमारी की जांच की कोई सुविधा नहीं थी. उस वक्त हकीम और वैद्य नाखून के रंगों को देख कर रोगों की पहचान किया करजे थे. जो सौ प्रतिशत सही हुआ करते थे.

एलेपैथिक चिकित्सक भले ही इसे ना मानें पर आज भी आयुर्वेद और होमियोपैथी विशेषज्ञ स्वास्थ्य की जांच के समय नाखूनों के रंग को जरूर देखते हैं. उनके अनुसार शरीर होने वाली बीमारियों के बहुत सारी लक्षण बाहरी अंग पर दिखाई देते हैं. उनमें नाखून, आंख, जीभ, पेशाब आदि के रंग बदल जाते हैं. उन्हें देख कर शरीर के अंदर उत्पन्न होने वाली बीमारी के बारे में पता लगाया जा सकता है. यहां हम नाखून को देख कर बीमरी को कैसे पहचाने इस बारे कुछ पावरफुल जानकारी दें रहे हैं. जिन्हें देख कर आप भी बीमरियों को पहचान सकते हैं. तो आइये जानते हैं नाखून के रंग बदलने से कौन कौन सी बीमारियाँ हो सकती है.

नाखून देखकर बीमारी पहचानें कुछ पावरफुल टिप्स


नाखूनों को देखकर बीमारी के बारे में जाने 

पीला             - फेफड़ों की बीमारी (टीबी, दमा, फेफड़ें में इंफेक्शन)
सफेद    - क्रोनिक हेपाटाइटिस, लीवर सोराॅयसिस
फीका    - खून की कमी
नीला-सा             - दिल, फेफडों की बीमारी
गे्र, नीला, ब्राउन  - खून में आयरन की मात्रा अधिक होना
आधा सफेद    - किडनी की बीमारी
आड़ी सफेद रेखा   - दवा का रिएक्शन, इंफेक्शन, हाल में कोई सर्जरी
असानी से टूटना  - डिहाइडेªशन (शरीर में पानी की कमी)
काले धब्बे          - हार्ट वाल्वो में इन्फेक्शन
सफेद धब्बे  - कैल्शियम की कमी
गहराईनुमा  - डिप्रेशन, एनिमिया, थाॅयराइड सिस्टम में गड़बड़ी
पिचके हुये          - इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी
धारियां  - न्यूोलाॅजिक डिस्आॅर्डर
बहुत गोलाकर  - जन्मजात हृदय रोग, फेफड़े का कैंसर,


Some powerful tips to identify illness by looking at nails | नाखून देखकर बीमारी पहचानें कुछ पावरफुल टिप्स

Some powerful tips to identify illness by looking at nails | नाखून देखकर बीमारी पहचानें कुछ पावरफुल टिप्स

क्या बताता है नाखूनों का रंग

पीले नाखून

फीके, हल्के पीले नाखून एनीमिया, हृदय संबंधी परेशानी, कुपोषण व लिवर रोगों का संकेत देते हैं. पूरा नाखून पीला  होने पर समझे फंगल इन्फेक्शन हैं. पीलिया, थाइरॉयड, डायबिटीज और सिरोसिस जैसी प्राब्लम होने पर नाखून पीा दिखाई देता है. नाखून पीले होने के साथ मोटे हो जाएं उनके बढ़ने की गति धीमी हो जाने पर फेफड़ों की बीमारी (टीबी, दमा, फेफड़ें में इंफेक्शन) के संकेत हो सकते है.

सफेद नाखून

नाखूनों पर सफेद धब्बे नजर आना या पूरा नाखून सफेद दिखाई देना. लिवर रोग, लीवर सोराॅयसिस, क्रोनिक हेपाटाइटिस के अलावा हृदय व आंत की बीमारी के संकेत हो सकते हैं. रक्त मंे जब हीमोग्लोबीन की मात्रा कम हो जाती है। नाखून गुलाबी दिखाई देने की बजाय सफेद दिखाई देने लगते है. नाखून पर सफेद धब्बे शरीर में कैल्शियम की कमी को बताते हैं.

उभरे हुए नाखून

नाखून पर सफेद रेखा दिखाई देना दवा का रिएक्शन, इंफेक्शन का संकेत देता है. बाहर और आसपास की त्वचा का उभरा होना हृदय समस्याओं के अतिरिक्त फेफड़े व आंतों में सूजन का संकेत देता है. नाखून का आसानी से टूटना शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइडेªशन की समस्या का संकेत है.

नीले नाखून

शरीर में ऑक्सीजन का संचार ठीक प्रकार से न होने पर नाखूनों का रंग नीला होने लगता है. यह फेफड़ों में संक्रमण, निमोनिया या दिल के रोगों की ओर भी संकेत करता है. नाखून का रंग गे्र, नीला, ब्राउन दिखाई देना खून में आयरन की मात्रा अधिक होना. नाखून पर काले धब्बे हार्ट वाल्वो में इन्फेक्शन के संकेत हैं. नाखूनों के अर्ध चन्द्राकार भाग पर नीलापन आना शरीर में दोषयुक्त रक्त संचार, हृदय रोग का सूचक है.

आधे सफेद और आधे गुलाबी नाखून

नाखूनों का रंग आधा सफेद व आधा गुलाबी दिखाई देना. किडनी यानी गुर्दे के बीमारी व सिरोसिस होने के संकेत देता है.

नाखून के लाल व जामुनी रंग

नाखूनों का रंग गहरा लाल हाई ब्लड प्रेशर का संकेत होता  है. जामुनी रंग के नाखून लो ब्लड प्रेशर का संकेत देते हैं.

चम्मच की तरह नाखून

खून की कमी के अलावा आनुवंशिक रोग, ट्रॉमा की स्थिति में भी नाखूनों का आकार चम्मच की तरह हो जाता है और नाखून बाहर की ओर मुड़ जाते हैं।

नाखून टूटना

नाखून टूटने लगे, नाखून खुरदुरे और कटे-फटे सिरे वाले हो जिसमें कपड़ा अटक जाएं तो समझना चाहिए कि शरीर में कैलिशयम की मात्रा कम हो गयी है.

नाखूनों पर भूरे या काले धब्बे

भूरे या काले धब्बे खासतौर पर जो नाखूर के आसपास की खाल पर फैल जाते है. आंख की घातक रसौली मैलिगमेंट मैलाबोका की सूचना देते है.

नाखून मोटे और सख्त होना 

यदि नाखून धीमी गति से बढ़ते है तथा मोटे और सख्त हो जाते है साथ ही पीले व हरे दिखाई देते है तो सका कारण थायराइड रोग का सूचक है.

आधा-आधा नाखून

नाखूनों के सिरे के पास वाला आधा नख गुलाबी या भूरा दिखाई दें और जड़ के पास वाला आधा भाग सफेद दिखाई दें तो इसे आधा-आधा नाखून कहा जाता है. नाखून की यह अवस्था गुर्दे के ही कार्य क्षमता का संकेत देता है.

नाखूनों में गड्ढे़ पड़ना

नाखून टेढ़ेमेढ़े हो जाना, मोटे हो जाना, नाखूनों पर गडॅढ़े पड़ जाना, नाखून में सोरायसिस हो जाने के संकेत हैं. चर्म रोग विशेषज्ञ को दिखाएं.


नाखूनों पर निशान

1 आड़ी गहरी रेखाएं                 - टाइफाइड रोग
2 सफेद रेखाएं          -               तेज बुखार या हृदय रोग
3 खड़ी रेखाएं                        - लंबी बीमारी, वंशानुगत रोग
4 पतले कुतरे हुए धारीदार -    अविकसित थाइराइड ग्रंथी
5 सफेद धब्बे        -                 स्नायुविक तनाव

(Copyright – Maanoj Mantra )

Web Title: Some powerful tips to identify illness by looking at nails | नाखून देखकर बीमारी पहचानें कुछ पावरफुल टिप्स

Today and Tomorrow news 24 पर सबसे पहले रोचक जाकारियां पढ़ें. हमें  Youtube / / Facebook / / instagram / / twitter / / pinterest / / linkedin पर फॉलो करें. यदि आपको ये लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो फाॅलो बटन दबाएँ। न्यू बिजनेस आइडिया के लिए Business Mantra  पर विजिट करें। . ं