10 Ways That Will Quickly Remove Hiccup Problems | 10 तरीके जो हिचकी की प्राब्लम को फटाफट दूर कर देंगे |

10 Ways That Will Quickly Remove Hiccup Problems | 10 तरीके जो हिचकी की प्राब्लम को फटाफट दूर कर देंगे  |
10 Ways That Will Quickly Remove Hiccup Problems | 10 तरीके जो हिचकी की प्राब्लम को फटाफट दूर कर देंगे  | 

10 Ways That Will Quickly Remove Hiccup Problems
 तुरंत हिचकी रोकने के 10 रामबाण नुस्खे


कहते हैं हिचकी आए तो समझ लेना चाहिए कोई याद कर रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है. हिचकी आने के कई कारण होते है. कई बार जल्दबाजी में खाना खाने, बिना रुके पानी पीना, अचानक से मौसम बदलने, गर्म के बाद कुछ ठंडा खा लेने से हिचकी आने लगती है.

अधिक तेज मसालेदार भोजन करना, अधिक खा लेना, शरीर में जल की कमी हो जाना, मानसिक तनाव, लगातार हंसना, लगातार रोना, श्वसन तंत्र या पाचन तंत्र में गड़बड़ी पैदा हो जाना आदि हिचकी आने के कारण है. अत्यधिक मंदिरा पान करना, सिगरेट पीने से और यहां तक कि ज्यादा चिंता करने तक से हिचकी आने लगती है. हस्टीरिया या मानसिक रोगी को भी लगातार हिचकियां आती हैं.

हिचकी के प्रकार Types of hiccups


  • - अन्नाज हिचकी - जल्दबाजी और गलत तरीके से खाना खाने या पानी पीने से होने वाली हिचकी
  •  - यमला हिचकी - कुछ समय के अंतराल मे 2-2 बार आने वाली हिचकी 
  • - शुद्र हिचकी - कुछ-कुछ समय के अंतराल मे कंठ से धीमी-धीमी हिचकी 
  • - गंभीर हिचकी - नाभि से शुरू होने वाली हिचकी
Instant Tips For Hiccups, 10 तरीके जो फटाफट हिचकी रोकने में काम आएंगे

हिचकी आने पर प्राय अपने आप बंद हो जाती हैं. जब हिचकी आने लगती है तो यह कुछ देर तक परेशान भी करती है. लेकिन कभी-कभी यह काफी कष्टदायक भी हो जाती हैं. महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों में यह रोग दिखाई दंे तो काफी कष्टदायक होती हैं. क्योंकि पुरूषों की हिचकी बंद होना नहीं चाहती. यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बता रहे हैं. जिससे कुछ सेकेंड्स में ही हिचकी बंद की जा सकती है

Read this :- How to overcome the halitosis problem | सांस की बदबू इसे हल्के में ना लें

10 popular tricks to immediately stop hiccups हिचकी का समाधान


10 Ways That Will Quickly Remove Hiccup Problems | 10 तरीके जो हिचकी की प्राब्लम को फटाफट दूर कर देंगे  |


Read this :- Dry eyes problems | ड्राई आईज़ यानी सूखी आंखों की समस्या से कैसे बचाव करें

1-  ठंडा पानी पिएं

ऐसा माना जाता है कि हिचकी आने पर तुरंत ही ठंडा पानी पीने से हिचकी रुक जाती है. यह एक कारगर और सरल उपाय है. ऐसा करने से अधिकतर लोगों की हिचकी रूक जाती है. कहते हैं ऐसा करने पर हिचकी ना रूकने पर नाक बंद कर यानी सांसें रोक कर पानी पीना चाहिए. इससे भी हिचकी रूक जाती है.

2-  डरा या चैका दें

थ्हचकी जिसे आ रही है. उसे डरा या चैका देने से हिचकी रूक जाती है. यह भी काफी करगर नुस्खा है. अधिकतर लोगों की हिचकी इससे रूक जाती है.

3-  कुछ देर के लिए सांसें रोकें 

हिचकी आने पर कुछ देर के लिए सांसें रो लें. सांसे रोक लेने हिचकी तुरंत रूक जाती है. जब भी हिचकी आए कुछ देर के लिए सांसें रोक कर इसे दूर करने की ट्राई कर सकते हैं.

4-  मिथ्थारोप लगाएं

जिसे हिचकी आ रही है उस पर मिथ्थारोप लगाने से उसकी हिचकी दूर हो जाती है. देखा गया है हिचकी आने वाले पर मिथ्थारोप लगा देने से वह चैक जाता है और हिचकी दूर हो जाती है.

5- कार्बन डाई-आक्साइड ग्रहण करें  

हिचकी आने पर अपने दोनों हाथों से मुंह और नाक के आसपास चेहरे को इस तरह ढक लें, जिससे श्वास छोड़ने पर कार्बन डाई आक्साइड बाहर न निकल सकें. इस प्रकार छोड़ी गई श्वास को दुबारा ग्रहण करें। इस तरह कार्बन डाई आकसाइड बार-बार लेने से हिचकी बंद हो जाया करती हैं.

6- अखबारी कागज तालू पर चिपकाएं

अखबारी कागज के छोटे-छोटे टुकड़े काट कर उसे तालू व जीभ के बीच रखें. कुछ-कुछ देर में उसे बदलते रहे. ऐसा करने से भी कुछ ही देर में हिचकी बंद हो जाएगी.

7- जीभ को पकड़ कर बाहर खिंचें

हिचकी शुरू होते ही एक-दो मिनट के लिए जीभ को उंगली से खिंच कर मुख के बाहर रखें. ऐसा करने से हिचकी रूक जाती है. अपनी दो उंगली को मुंह के अंदर ले जाएं. इससे भी हिचकी रोकने में मदद मिलती है. ध्यान रहे कभी भी जल्दबाजी उंगली को मुंह के अंदर ना डाले ऐसे में जोर की खासी या उल्टी आ सकती है.

8- गर्दन पर आइस बैग रखें

लगातार हिचकी आने पर गर्दन पर आइस बैग या ठंडे पानी में भीगा कपड़ा रखने से भी हिचकी होती देखी गई है.

9- पेपर बैग में सांस लें

पेपर बैग में अपने चेहरे को डाल कर बार-बार सांस अंदर लेने और छोड़ने से भी हिचकी रुक जाती है. डाक्टरों के अनुसार, इससे खून में कार्बन डाई ऑक्साइड का लेवल थोड़ा बढ़ जाता है. जो नर्व्स को रिलैक्स करता है. इससे  हिचकी आनी रुक जाती है.

10- तंबाकू खने वाले को हिचकी आने पर 

तंबाकू लगने से हिचकी आने पर चेहरे पर ठंडे पानी के छीटें मारे. ठंड पानी से कुल्ला कराएं. तुरंत उसे पिसा नमक चाटने से शीघ्र उसकी हिचकी बंद हो जाती हैं.

Read this :- When partners do not give response | जब पार्टनर न दें रिस्पांस

10 Ways That Will Quickly Remove Hiccup Problems तुरंत हिचकी रोकने के 10 रामबाण नुस्खे

हिचकी आने के कारण (Reason for Hiccup)


  • - अधिक खाना खाना
  • - अधिक तीखा व सालेदार खाना खाना 
  • - जल्दबाजी व हड़बड़ी में खाना.खाना 
  • - अधिक मात्रा में ड्रिंक करना 
  • - अधिक स्मोकिंग करना
  • - अधिक तनाव, घबराहट, अतिउत्साह
  • - मौसम में अचानक बदलाव
  • - हिस्टिरिया का रोगी (यह प्राब्लम महिलाओं में देखी जाती है.)  (Copyright Maanoj Mantra)

Web Title: 10 Ways That Will Quickly Remove Hiccup Problems | 10 तरीके जो हिचकी की प्राब्लम को फटाफट दूर कर देंगे  | 

Today and Tomorrow news 24 पर सबसे पहले रोचक जाकारियां पढ़ें. हमें  Youtube / / Facebook / / instagram / / twitter / / pinterest / / linkedin पर फॉलो करें. यदि आपको ये लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो फाॅलो बटन दबाएँ। न्यू बिजनेस आइडिया के लिए Business Mantra  पर विजिट करें। . ं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Today and Tomorrow : हत्या एक और दो ने किया सरेंडर

Today and tomorrow : How to hack online औनलाइन ठगी कैसे-कैसे .......सावधान रहें

Crime Story in Hindi || कार्पोरेट कल्चर