How to made animation film | कैसी बनती है एनिमेशन फिल्म
How to made animation film | कैसी बनती है एनिमेशन फिल्म हर किसी के मन में यह जरूर आता होगा एनीमेशन फिल्में कैसी बनती है. एनीमेशन फिल्म बनने की पूरी प्रक्रिया होती है. इसे पूरा करने के लिए पूरी टीम लगती है. सभी का काम बटा होता है. तब जाकर एक अच्छी एनीमेशन फिल्म कम्पलिट हो पाती है. आजकल इसमें इफैक्ट और बैकग्राउंड साउड का भी प्रयोग किया जा रहा है. जिसकी वजह से एनीमेशन फिल्में कमाल की लने लगती है. How to made animation film | कैसी बनती है एनिमेशन फिल्म एनीमेशन फिल्म कर शुरूआत कार्टून फिल्मों से हुई है. आज कार्टून फिल्में भी एनीमेशन की प्रक्रिया से पूरी की जाने लगी है. जब कंप्युटर नहीं था तब कार्टून फिल्में हाथ से बना करती थी. हाथों से बनाएं कार्टून चित्रों को एक प्रोजेक्टर पर फ्रेम दर फ्रेम दिखाया जाता था. हाथ से बनी कार्टून सीरीज की रफ्तार कम होती थी. जिसकी वजह से वह उतनी अच्छी नहीं दिखती थी. Read this :- UGC released 24 fake university list | 12वीं पास छात्र सावधान इन फर्जी यूनिवर्सिटी में ना लें एडमिशन इन चित्रों को स्पष्ट दिखायी देने के लिए इसे कंप्युटर पर बनाय