Crime Story : Psycho killer | साइको किलर, खूबसूरत युवती को देखती ही उस पर हो जाता था मर्डर का जुनून
#crimestoryhindi #hindikahaniya #hindistories
crime story साइको किलर (भाग - 2)
उस वक्त तक पुलिस ने टांडा को कोर्ट में पेश कर जेल भेंज दिया था. इस आवेदन को पढ़ा कर पुलिस को बात सही लगी थी. उसे अनुमान था. साइको किलर टांडा ने पांच मर्डर के अलावा भी और भी मर्डर किए होंगे.
पुलिस ने कोर्ट में टांडा की रिमांड के लिए आवेदन दिया गया. कोर्ट द्वारा इसे रिजेक्ट कर दिया गया. एसपी. युवराज चुप नहीं बैठे. वे आवेदन पर आवेदन देते रहे. पांचवीं बार में जाकर उनका टांडा की अनुमति मिल गई. अब आगे..........
टांडा दूर गांव से इस शहर में आकर रह रहा था. उसकी उम्र 30 साल की हो चुकी थी. उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. पिछले कुछ सालो से इसी शहर में रह क रवह गार्ड की नौकरी कर रहा था. पुलिस द्वारा जांच में पता चला कि टांडा बचपन से ही काफी बदमाशा और शातिर किस्म का था. उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता था. वह आवारो की तरह इधर उधर घुमता रहता था. लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने की उसकी आदत बन गई थी.
पिता उसकी इस आदत से परेशान थे. उसके पिता उसे मार-मार उसे सुधारने की कोशिश की. पर उसे सुधार नहीं सकें. जब भी उसकी शिकायत मिलती उसके पिता उसकी खूब पिटाई करते. आखिर में टांडा एक दिन घर छोड़कर भाग गया. वह काफी दिनों तक यहां वहां कई छोटे बड़े शहरों में घुमता रहा. पिछले कुछ समय से वह इस शहर में रह रहा था. उसकी उम्र हो चली थी. उसकी शादी नहीं हुई थी............. More
Read This :-
भाग - 1 का शेष............
crime story साइको किलर (भाग - 2)
खूबसूरत युवती को देखती ही उस पर हो जाता था मर्डर का जुनून
पिछले अंक में आपने पढ़ा टांडा जब भी किसी खूबसूरत युवती को देखता उसकी रगो में खून दौड़ने लगता था. उस युवती को जब तक वह पा नहीं लेता उसका गर्म खून ठंडा नहीं होता. इसके लिए उसे कुछ भी क्यों ना करना पड़े. इसी चक्कर में वह पांच जनों की हत्या कर चुका था. छठवे मर्डर की जांच के लिए एक वृध्द महिला द्वारा आवेदन दिया था.
उस वक्त तक पुलिस ने टांडा को कोर्ट में पेश कर जेल भेंज दिया था. इस आवेदन को पढ़ा कर पुलिस को बात सही लगी थी. उसे अनुमान था. साइको किलर टांडा ने पांच मर्डर के अलावा भी और भी मर्डर किए होंगे.
पुलिस ने कोर्ट में टांडा की रिमांड के लिए आवेदन दिया गया. कोर्ट द्वारा इसे रिजेक्ट कर दिया गया. एसपी. युवराज चुप नहीं बैठे. वे आवेदन पर आवेदन देते रहे. पांचवीं बार में जाकर उनका टांडा की अनुमति मिल गई. अब आगे..........
टांडा दूर गांव से इस शहर में आकर रह रहा था. उसकी उम्र 30 साल की हो चुकी थी. उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. पिछले कुछ सालो से इसी शहर में रह क रवह गार्ड की नौकरी कर रहा था. पुलिस द्वारा जांच में पता चला कि टांडा बचपन से ही काफी बदमाशा और शातिर किस्म का था. उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता था. वह आवारो की तरह इधर उधर घुमता रहता था. लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने की उसकी आदत बन गई थी.
पिता उसकी इस आदत से परेशान थे. उसके पिता उसे मार-मार उसे सुधारने की कोशिश की. पर उसे सुधार नहीं सकें. जब भी उसकी शिकायत मिलती उसके पिता उसकी खूब पिटाई करते. आखिर में टांडा एक दिन घर छोड़कर भाग गया. वह काफी दिनों तक यहां वहां कई छोटे बड़े शहरों में घुमता रहा. पिछले कुछ समय से वह इस शहर में रह रहा था. उसकी उम्र हो चली थी. उसकी शादी नहीं हुई थी............. More
Read This :-
- Crime Story in Hindi : मोनिका मेरी जान
- Crime Story (Hindi) : दूसरी चाबी Part-2
- Crime Story in Hindi : अनबुझी प्यास