Tips for your lips | टिप्स फार यूओर लिप्स | होंठों की खूबसूरती के लिए खास टिप्स | beauty tips - Today India News

Today India News

ब्युटी टिप्स, हेल्थ टिप्स, फिल्म, क्राइम स्टोरी, टेंडिग न्यूज, लाइफ स्टाइल, प्रेरक कहानी, खानपान, रेसिपी, अजब-गजब,

Tips for your lips | टिप्स फार यूओर लिप्स | होंठों की खूबसूरती के लिए खास टिप्स | beauty tips

Tips for your lips | टिप्स फार यूओर लिप्स | होंठों की खूबसूरती के लिए खास टिप्स | beauty tips
Tips for your lips | टिप्स फार यूओर लिप्स | होंठों की खूबसूरती के लिए खास टिप्स | beauty tips

होंठ चेहरे की खूबसूरत को बढ़ाते हैं. बनाते हैं. इसलिए होंठों को जानदार और सुंदर बनाए रखना पुरुष अथवा महिला सबके लिए जरूरी होता है. अपने बालों, चेहरे से लेकर पैरों तक को पैंपर करते हैं. इसके लिए हम कई तरह के ब्यूटी पैकेज भी लेते हैं, देखा गया है इन सबके बीच हमेशा अपने होंठों यानी लिप्स की सही देखभाल पर ध्यान नहीं देते.

Lips enhance the beauty of the face. Make. Therefore, it is important for everyone to maintain lips beautiful and beautiful. Pampers your hair from face to feet. For this, we also take many types of beauty packages, it has been seen that among them all do not always pay attention to the correct care of their lips.

होंठों में तेल ग्रंथियों की मात्रा कम होती है. उनमें सूरज की तेज किरणों से बचने की क्षमता नहीं होती. जिसकी वजह से अनेकों लोगों के होठ काले होने लगते हैं, वहीं कुछ लोगों के लिप्स ड्राई हो जाते हैं और फाटने लगते हैं.

बढ़ती उम्र, प्रदूषण, तपती धूप, स्मोकिंग, एलर्जी, हॉर्मोनल बदलाव, विटामिन्स और फैटी एसिड की कमी के कारण कई बार आपके होंठ बेजान दिखने लगते हैं. इन्हें हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होता है.

The amount of oil glands in the lips is less. They do not have the ability to survive the sun's strong rays. Due to which the lips of many people start getting black, while the lips of some people become dry and start tearing.

Due to increasing age, pollution, scorching sun, smoking, allergies, hormonal changes, lack of vitamins and fatty acids, many times your lips start to look lifeless. To keep them healthy, some things have to be kept in mind.

Read this :-

टिप्स फार यूओर लिप्स Tips for your lips

1 भरपूर पानी पीयें-  Drink plenty of water

दिभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीयें. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से होंठों की नमी बनी रहती है.
Drink plenty of water in the world. Drinking sufficient amount of water keeps the lips moist.

2 पौष्टिक भोजन -  Nutritious food

होंठों की सुंदरता को बनाएं रखने के लिए हमेशा पौष्टिक भोजन करें. इस बात का ध्यान रखें पौष्टिक भोजन के बिना होंठ सुंदर नहीं रह पाते हैं.
To maintain the beauty of lips, always eat nutritious food. Keep in mind that without nutritious food, lips are not beautiful.

Read this :-
Romantic and Unique Proposal Ideas । बिना I love You कहे करे प्रपोज । (10 best way) 10 सबसे अच्छा तरीका

Tips for your lips | टिप्स फार यूओर लिप्स | होंठों की खूबसूरती के लिए खास टिप्स | beauty tips

3 चाय-काॅफी इस्तेमाल ना करें -  Do not use tea or coffee

अधिक मात्रा में चाय-काॅफी का इस्तेमाल ना करें. इससे होंठों की खूबसूरती कम हो जाती है.
Do not use tea-coffee in large quantities. This reduces the beauty of lips.

4 नो स्मोकिंग -  No smoking

सिगरेट का इस्तेमाल ना करें. सिगरेट का धुंआ और उसकी गरमी होंठों की खूबसूरती को नष्ट कर देती है.
Do not use cigarettes. Cigarette smoke and its heat destroy the beauty of lips.

Read this :-
How to overcome the halitosis problem | सांस की बदबू इसे हल्के में ना लें

5 क्वालिटी लिपिस्टिक -  Quality lipstick

हमेशा अच्छी क्वालिटी वाली लिपस्टिक का ही उपयोग करें. दूसरों की लिपस्टिक का उपयोग कभी ना करें. इससे होंठों पर इंफैक्शन होने का भय रहता है.
Always use only good quality lipstick. Never use lipstick of others. This causes fear of infarction on the lips


6 लिपिस्टिक उतार दें - Remove lipstick

लंबे समय तक होंठों पर लिपिस्टिक लगा कर ना रखें. रात सोने से पहले मेकअप जरुर हटाएं. होंठों से लिपिस्टिक उतारने के बाद माश्चराइजर क्रीम जरूर लगाएं.
Do not apply lipstick on the lips for a long time. Make sure to remove makeup before sleeping at night. After removing the lipstick from the lips, apply the creamer cream.

Read this :-
When partners do not give response | जब पार्टनर न दें रिस्पांस

7 गुलाब की पंखुड़ियाँ - Rose petals 

होंठों की कोमलता को बनाएं रखने के लिए गुलाब की कुछ पंखुड़ियाँ और एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर होंठों पर लगाएं. .इसे कुछ देर तक होंठों पर लगा रहने दें. इसके बात साफ काॅटन से होंठों को साफ कर लिप बाम लगाएं.
To keep the lips soft, mix some rose petals and a spoon of honey and apply it on the lips. Let it remain on the lips for some time. To clean it, clean the lips with cotton and apply lip balm.

8 नाभि में तेल - Oil in navel

रात में सोने से पहले अपने नाभि में तेल लगाएं. इससे होंठों के फटने की समस्या नहीं होती. .
Apply oil in your navel before sleeping at night. This does not cause the problem of lips to crack.

Read this :-
संबंध बनाने की पहल कौन करें ? Who should initiate a relationship?

9 लिप बाम लगाएं  -  Apply lip balm

होंठों को सुरक्षित रखने के लिए होंठों पर बाम लगाएं. बाम होंठों पर अधिक देर तक नहीं टिकता. इसलिए जब भी बाहर जाएं होंठों पर बाम लगा कर जाएं.
To protect lips, apply balm on lips. The balm does not last long on the lips. So whenever you go out, apply balm on the lips.

See this videos :-

10 सनस्क्रीन लगाएं - wear sunscreen

सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों का सीधा प्रभाव होंठों पर पड़ता है. जिससे होंठों पर रूखापन आ जाता है. इसलिए होंठों पर सनस्क्रीनयुक्त क्रीम जरूर लगाएं.
Ultraviolet rays of the sun have a direct effect on the lips. Which causes dryness on the lips. Therefore, apply sunscreen cream on the lips.

 (Copyright Aparna Majumdar - घर बैठे सौंदर्य उपचार की लेखिका)
घर बैठे सौंदर्य उपचार पुस्तक का खरीदने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें -

Web Title: Tips for your lips | टिप्स फार यूओर लिप्स | होंठों की खूबसूरती के लिए खास टिप्स | beauty tips

Today and Tomorrow news 24 पर सबसे पहले रोचक जाकारियां पढ़ें. हमें  Youtube / / Facebook / / instagram / / twitter / / pinterest / / linkedin पर फॉलो करें. यदि आपको ये लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो फाॅलो बटन दबाएँ। न्यू बिजनेस आइडिया के लिए Business Mantra  पर विजिट करें।