चक्कर आने के Reasons | सिर चकराना द्य चक्कर आने का कारण | Dizziness in Hindi

चक्कर आने के Reasons | सिर चकराना द्य चक्कर आने का कारण | Dizziness in Hindi
चक्कर आने के Reasons | सिर चकराना द्य चक्कर आने का कारण | Dizziness in Hindi 

अचानक चक्कर आना या सिर चकराना कोई मामूली लक्षण समझकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए। यह किसी गंभीर बीमारी के लक्षण भी हो सकते है। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डाॅक्टर से मिलकर जांच करवानी चाहिए। अक्सर लोग सिर चकराने को उतनी गंभीरता से नहीं लेते हैं। उन्हें इस बारे में गंभीरता से लेना चाहिए। सिर चकराने के कई कारण होते है।

गंभीर बीमारी के लक्षण  Symptoms of critical illness

हार्ट ब्लाॅक होना, स्ट्रोक, शुगर में गिरावट, ब्रेन टयूमर, दिल का दौरा, ब्रेन हेमरेज आदि गंभीर बीमारी की शिकायत होने पर अचानक चक्कर आ सकते हैं।

रक्तचाप का बढ़ जाना या गिर जाना Blood pressure rise or fall

एनीमिया, शरीर में ऑक्सीजन की कमी, रक्तचाप का बढ़ जाना या गिर जाना, थकान, तनाव आदि कारण से भी अचानक चक्कर आ सकते हैं।

रक्त हृदय तक नहीं पहुंचना  Blood does not reach the heart

अत्यधिक मानसिक तनाव, डर, दर्द, देर तक टी.वी. देखने, बेहद थकान, देर तक एक ही तरह से खड़े रहने से भी अचानक चक्कर आ सकते हैं। खांसी के दौरे की वजह से शरीर के विभिन्न भागों से रक्त हृदय तक नहीं पहुंच पाने की वजह से भी अचानक चक्कर आ सकता हैं।

Read this :-  Rat Bite Fever | रैट बाइट फीवर: चूहे के काटने से होने वाला बुखार

सिर में रक्त जमना  Blood clotting

यह लक्षण ब्रेन टयूमर, मस्तिष्क के रक्त वाहिनी में खून जमने आदि के लक्षण हो सकते हैं। कान में आवाज गंूजने के साथ सिर चकराना, लेबिस्थिाइटिस (अंत कर्ण शोध) के लक्षण हो सकते हैं।

चक्कर आने के Reasons | सिर चकराना द्य चक्कर आने का कारण | Dizziness in Hindi  2


सरवाइवल अस्टियोअर्थराइटिस Survival osteoarthritis

60 से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को सिर को हिलाने या ऊपर नीचे देखने पर सिर चकराने लगे तो सरवाइवल अस्टियोअर्थराइटिस की शिकायत हो सकती हैं। सिर चकराना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत  विधिवत डाॅक्टरी जांच करवानी चाहिए।

ब्लड में शूगर बढ़ना Increased sugar in blood

बार नींद से अचानक उठकर चलने पर भी चक्कर आ जाता है। मधुमेह के रोगी के रक्त में शर्करा की मात्रा कम हो जाने पर वह चक्कर खाकर गिर सकता है।

Read this :- When partners do not give response | जब पार्टनर न दें रिस्पांस

आंखों के सामने अंधेरा छा जाना Darkness in front of eyes

सुबह के वक्त अचानक चक्कर आने के पहले कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। जैसे हाथ पैर में कमजोरी, शरीर के किसी हिस्से में झुरझुरी होना, आंखों के सामने अंधेरा छा जाना, बोलती बंद हो जाना, ऐसे व्यक्ति को बेहद कमजोरी महसूस होती है।


नाड़ी की गति Pulse speed

फर्श या जमीन हिलती-डुलती महसूस होती है। वह गिर जाता है। उसका शरीर पीला सा पड़ जाता हैं। शरीर पसीने से तरबतर हो जाता है। गिरने के बाद वह व्यक्ति कुछ देर के लिए बेहोश सा हो जाता है। उसके नाड़ी की गति धीमी पड़ जाती हैं।

Read this :-  संबंध बनाने की पहल कौन करें ? Who should initiate a relationship?

बीमारी का सही-सही पता The exact address of the disease

रक्तचाप नीचे गिर जाता है। ऐसे में कभी-कभी मस्तिष्क के रक्त संचार ठीक से न पहुंच पाने की वजह से हार्ट अटैक, स्ट्रौक होने की संभावना रहती है। बीमारी का सही-सही पता लगाने के लिए ब्लड, यूरिन, स्टूल टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि की जरूरत पड़ती है।

तुरंत डाॅक्टरी सहायता Quick medical aid

सिर चकरा कर गिरे व्यक्ति को तुरंत डाॅक्टरी सहायता की आवश्यकता होती है। तुरंत सहायता न मिलने पर कुछ भी हो सकता है।

Read this :-  How to overcome the halitosis problem | सांस की बदबू इसे हल्के में ना लें

मरीज के कपड़े ढ़ीलें करें Put on patient clothes

मरीज के पास से भीड़ हटा दें। मरीज के कपड़े ढ़ीले कर दें। उसके जूते, जुराबें, टाई, शर्ट के ऊपर का बटन खोत्रल दें। चेहरे पर हल्के पानी के छिटें मारें।

बिना समय गंवाएं

मरीज को तुरंत होश आ जाएगा। होश में आने के बाद मरीज को ग्लूकोज का पानी, फल का रस पिलाएं। मरीज को होश न आने पर तुरंत हाॅस्पिटल ले जाने की व्यवस्था करें। सुबह सिर में दर्द मिचली उल्टी तथा सिर में चक्कर महसूस करते हैं, तो बिना समय गंवाएं डाॅक्टर से मिलें। (Copyright – Maanoj Mantra ) 


Web Title: चक्कर आने के Reasons | सिर चकराना द्य चक्कर आने का कारण | Dizziness in Hindi 

Today and Tomorrow news 24 पर सबसे पहले रोचक जाकारियां पढ़ें. हमें  Youtube /  Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin पर फॉलो करें. यदि आपको ये लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो फाॅलो बटन दबाएँ। न्यू बिजनेस आइडिया के लिए Business Mantra  पर विजिट करें। . ं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

cyber crime : Beware of online offers | ऑनलाइन ऑफर से सावधान

Kulhad Chai Benefits : क्या कुल्हड़ में चाय या दूध पीना फायदेमंद है? | trending news

How to overcome the halitosis problem | सांस की बदबू इसे हल्के में ना लें