संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Crime Story in Hindi : पति की लाश पर प्यार की मौज | Celebration of husband's death

चित्र
पति की लाश पर प्यार की मौज Crime Story in Hindi : पति की लाश पर प्यार की मौज  रसोई का काम खत्म करने के बाद सोनाली अपने कमरे में सोने चली गई. उसने अपना बिस्तर ठीक किया और उस पर लेट गई. धीरे-धीरे रात गहराती जा रही थी, पर नींद उसके आंखों से कोसों दूर थी. यह उसके लिए रोज का नियम बन गया था. उसके पति रूपेस का जीवन नौकरी में सिमट कर रह गया था. वह रात भर डियुटी करता और दिन भर पड़ा-पड़ा सोता रहता था. उसने कभी यह महसूस नहीं किया कि उसकी पत्नी की भी कुछ जरूरतें हैं जिसे पूरा करना भी एक पति के लिए जरूरी होता है. सोनाली दिखने में खूबसूरत औरत थी. रूपेस जब उसे शादी करके लाया था. दिन रात उसके पीछे चक्कर काटता रहता था. पर जब तीन-चार साल में सोनाली कोई बच्चा नहीं दे पायी तो रूपेस का मन उससे हट गया. इस बीच उसकी डियुटी रात पाली की हो गई. वह पिछले कुछ समय से रात पाली में जा रहा था. सुबह डियुटी से लौटने के बाद वह इतना थक जाता था कि दिन भर पड़ा-पड़ा सोता रहता था. करीब छः माह पहले रमेश नौकरी की तलाश में आया. उसे नौकरी तो नहीं मिली पर उसके कई अच्छे दोस्तों से जरूर मुलाकात हो गई. उनमंे से एक था रूपेस.

Crime Story : Psycho killer | साइको किलर, खूबसूरत युवती को देखती ही उस पर हो जाता था मर्डर का जुनून

चित्र
#crimestoryhindi #hindikahaniya #hindistories भाग - 1 का शेष........... . crime story साइको किलर (भाग - 2) खूबसूरत युवती को देखती ही उस पर हो जाता था मर्डर का जुनून पिछले अंक में आपने पढ़ा टांडा जब भी किसी खूबसूरत युवती को देखता उसकी रगो में खून दौड़ने लगता था. उस युवती को जब तक वह पा नहीं लेता उसका गर्म खून ठंडा नहीं होता. इसके लिए उसे कुछ भी क्यों ना करना पड़े. इसी चक्कर में वह पांच जनों की हत्या कर चुका था. छठवे मर्डर की जांच के लिए एक वृध्द महिला द्वारा आवेदन दिया था.  उस वक्त तक पुलिस ने टांडा को कोर्ट में पेश कर जेल भेंज दिया था. इस आवेदन को पढ़ा कर पुलिस को बात सही लगी थी. उसे अनुमान था. साइको किलर टांडा ने पांच मर्डर के अलावा भी और भी मर्डर किए होंगे. पुलिस ने कोर्ट में टांडा की रिमांड के लिए आवेदन दिया गया. कोर्ट द्वारा इसे रिजेक्ट कर दिया गया. एसपी. युवराज चुप नहीं बैठे. वे आवेदन पर आवेदन देते रहे. पांचवीं बार में जाकर उनका टांडा की अनुमति मिल गई. अब आगे.......... टांडा दूर गांव से इस शहर में आकर रह रहा था. उसकी उम्र 30 साल की हो चुकी थी. उसकी अभी शादी नहीं हुई थ

Crime Story : Psycho killer | साइको किलर, खूबसूरत युवती को देखती ही उस पर हो जाता था मर्डर का जुनून

चित्र
#crimestoryhindi #hindikahaniya #hindistories Saiko-kilar साइको किलर (भाग - 1) खूबसूरत युवती को देखती ही उस पर हो जाता था मर्डर का जुनून crime story , crime story in hindi, new crime story, police news, Satya katha News in hindi, latest satya katha news, breaking satya katha news, hindi news, cyber crime, apradh katha hindi, satya katha , madhur katha, manohar katha, jasusi story, यह सत्यकथा एक ऐसे खूंखार साइको किलर की कहानी है जिसके बारे में पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. खूबसूरत युवती को देखती ही उसके नसों में खून का लावा दौड़ने लगता था. उसे हर हाल में पाने के लिए वह कुछ भी कर सकता था. भले ही इसके लिए उसे युवती की हत्या ही क्यों ना करना पड़े. युवती की हत्या करने के बाद उसे लाश के साथ संबंध बनाने में बड़ा आनंद आता था तीन-तीन युवतियों को पाने की चाह में उसने युवतियों को परिवार के छह लोगों की निर्ममता से हत्या कर अपनी मन चाही युवतियों की लाश के साथ बलात्कार किया. एक के बाद एक छह कत्ल करने के बाद वह शहर में खुले आम घुम रहा था. इन हत्याओं का सुराग न मिल पाने की वजह से पुलिस

Crime Story short : Cheat from magical pen

चित्र
Crime Story short : Cheat from magical pen जादुई पेन से ठगी  मुंबई पुलिस Mumbai police ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बैंक से लोन दिलाने के नाम पर उनसे कैंसल चेक लेते थे और बाद में बैंक bank के खाते से रूपए उड़ा देते थे. दादर पुलिस को ऐसे मामलों की शिकायत मिलने पर इसकी जांच शुरू कर दी. जांच में पता चला जिस चेक से रूपए निकाले गए थे उस पर बाकायदा शिकायतकर्ता के दस्तखत थे. इस पर शिकायतकर्ता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने वह चेक लोन दिलाने वाले एक एजेंट को दिया था. पुलिस ने एंजेट को फोन किया तो उसका फोन बंद मिला. पुलिस को समझते देर नहीं लगी एजेंट ने ठगी की है. पुलिस के लिए बड़ा सवाल यह था कि कैंसल चेक पास कैसे हो गया? Mumbai police बारबार फोन करके मोबाइल नंबर के लोकेशन को ट्रेस किया. लोकेशन पर पहुंचने पर पुलिस को कल्पेश ताम्बे, श्रीमत भोसले और मनोज मिश्रा मिले. सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. उन्होंने जो बताया उसे सुनकर पुलिस दंग रह गई. यह गिरोह अपने पास के जादुई पेन Pen के द्वारा ठगी कां अंजाम देता था. पुलिस आयुक्त महेश पाटिल के अनुसार, शातिर ठग बैंक क

Crime Story short : False job in New Zealand by scoffing

चित्र
फाइल फोटो Crime Story short : False job in New Zealand by scoffing न्यूजीलैंड में नौकरी का झांसा देकर ठगी विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 40 वर्षीय मोहम्मद इदरीश नाम के एक शख्स को पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट, न्यूजीलैंड की एक कंपनी के मोनो वाले फार्म और अन्य दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, इदरीश बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाता था. आठवीं पास इदरीश ने कई युवाओं को झांसा देकर तीन लाख रूपए से ज्यादा रूपये एंठ लिए थे. मामला तब सामने आया जब मो. उसने उन युवाओं का मेडिकल करवाने के बाद उन सभी से 50-50 हजार रूपए मांगे तो युवाआं को शक हुआ. युवाओं ने इस बारे में पुलिस को शिकायत कर दी. 24 वर्षीय बेरोजगार फुरखान विदेश जाकर नौकरी करने के सपने देख रहा था. उसके एक परिचित ने उसकी मुलाकात इदरीश से करवाई. फुरखान, इदरीश की बातों से काफी प्रभावित हो गया. उसने अपने आठ अन्य दोस्तों को उससे मिलवाया. वे भी विदेश जाना चाहते थे. इदरीश ने सबसे कहा, वह सबको न्यूजीलैंड की मार्बिन कंपनी में अलग-अलग पदों पर भर्ती करवा सकता है. उसने उन सभी से तीन

Crime Story short : Thieves on the name of Kitty Party

चित्र
Crime Story short : Thieves on the name of Kitty Party किटी पार्टी के नाम पर ठगी  जैसे की हमेशा से कहा जाता है कि लालच में आकर ही अक्सर लोग ठगी का शिकार होते हैं. ऐसा ही एक मामला मुंबई Mumbai से सटे मीरा भायंदर में हुआ. भाजपा युवा मोर्चा की अध्यक्ष करिश्मा पुनमिया को पुलिस ने हजारो महिलाओं ladies से करोड़ों रूपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुनमिया महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे की बड़ी-बड़ी तस्वीरों के साथ नजर आती थी. वह गोल्ड किटी पार्टी के नाम से स्कीम चलाती थी. जिसमें मेम्बर को 36 माह तक हर महीने 1000 रूपए भरना होता था. हर माह ड्रा निकाला जाता था. जिसके नाम से ड्रा निकलता था उसे उसके बाद से रूपए नहीं देने पड़ते थे. ड्रा निकलने वाले को 36 महिने बाद 41,000 रूपए देने का वादा करती थी. शुरू-शुरू में पुनमिया ने लोगों को पैसे दिए, पर कुछ समय बाद वह लोगों को पैसों के लिए घुमाने लगी. परेशान लोगों ने जब पुलिस में शिकायत की तब जाकर मामला सामने आया. Mumbai police ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420/406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. Tag : very short mys

Crime Story short : Thug with the name of the Imigrace department

चित्र
Crime Story short : Thug with the name of the Imigrace department इमिग्रेस विभाग का नाम लेकर ठगी मुबंई पुलिस Mumbai Police ने इमिग्रेशन के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के बारे में पता चला. खोजबीन के बाद पुलिस गिरोह के एक विदेशी सदस्य को गिरफ्तार किया. पुलिस Police के अनुसार कुछ विदेशी शातिर किस्म के लोग सोशल नेटवर्किग के द्वारा भारतीय महिलाओं से दोस्ती करते है. फिर धीरे-धीरे गहरी दोस्ती कर लेते हैं. उनका विश्वास जीत लेने के बाद किसी परेशानी या मजबूरी का हवाला देकर उनसे पैसों की मांग करते हैं. एक बार रूपए देने के बाद इनका सिलसिला रूकता नहीं है. वे बार-बार रूपयों की डिमांड करते है. यहीं नहीं ये लोग अचानक भारत आ जाते हैं. यहां पहुंच कर अपने शिकार को फोन करके कहते हैं. उनसे मिलने वह भारत आ गया है. मुबंई एयरपोर्ट Mumbai airport पर इमिगे्रशन विभाग Imigrace departmentने उन्हें हिरासत में ले लिया है. इसके लिए कुछ आर्थिक मदद की जरूरत है. यह सब वे प्लानिंग के तहत करते थे जिसमें भारत में मौजूद कुछ साथी उनकी मदद करते थे. ये लोग मिलकर इमिग्रेशन विभाग का नाम लेकर महिला मित्र से सम्पर्

Crime Story in Hindi : हत्यारे की हुई हत्या

चित्र
#crimestoryhindi #hindikahaniya #hindistories Crime Story in Hindi : हत्यारे की हुई हत्या Crime Story in Hindi : Crime Story हत्यारे की हुई हत्या, जाने ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से हत्या करने वाली की ही हत्या हो गई. रामप्रसाद ने दरवाजे के दरार से झांक कर कमरे के अंदर जो कुछ देखा, उसे विश्वास नहीं हुआ. उसकी पत्नी उसके साथ इतना बड़ा विश्वासघात कर सकती है. वह एक गैर मर्द के साथ थी. यह देखकर उसके तन बदन में आग लग गई. वह गुस्से से उबलने लगा और चीखते हुए जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगा. ‘‘हरामजादी, जल्दी से दरवाजा खोल......... आज तेरी खैर नहीं.’’ अपने पति की आवाज सुनकर कोमल घबरा गई. उसने अपने जल्दी से अपने आशिक को कमरे के पीछे दरवाजे की ओर ले गयी और वहां से बाहर निकाल लिया. कोमल का आशिक सिर पर पैर रख कर वहां से ऐसा भागा कि उसने मुड़ कर देखने की कोशिश भी नहीं की. आशिक को वहां से भगाने के बाद कोमल ने आंख मलते हुए दरवाजा खोला. जमहाई लेते हुए उसने अपने पति से कहां, ‘‘आज जल्दी आ गए.’ रामप्रसाद अपनी पत्नी कोमल से बिना कुछ बोले जल्दी से घर के अंदर घुस गया. ‘‘वह हरामजादा कहां है, जि

Crime Story in Hindi : काॅलेज गर्ल ने की फेसबुक से फ्रेंड्शीप

चित्र
#crimestoryhindi #hindikahaniya #hindistories काॅलेज गर्ल ने की फेसबुक से फ्रेंड्शीप Crime Story in Hindi : काॅलेज गर्ल ने की फेसबुक Facebook से फ्रेंड्शीप। फ्रेंड्स ने उसके जो किया वह था चैंकाने वाला  राजधानी भोपाल Bhopal में चेतक ब्रिज के पास बसे गौतम नगर और रचना नगर नाम का एक इलाका ऐसा भी है जहां सुबह के समय सड़कों पर बुजुर्ग लोगों के बजाएं युवा लड़के-लड़कियां Boys and girls सैर करते नजर आते हैं. यह युवाओं में हेल्थ के प्रति क्रेज नहीं है, बल्कि आजकल के अधिकांश लड़के-लड़कियां Boys and girls सुबह की शुरुआत गर्लफ्रेंड-बाॅयफ्रेंड Girlfriend-boyfriend के स्वीट टच से करने का चलन हो गया है. यहीं है युवाओं के मार्निंग वॉक का राज है. 20 जून की सुबह होते ही रचना नगर की सड़कों पर स्वीट टच के चहेतों की भीड़ सड़क पर बढ़ने लगी थी. ऐसे मे सड़क के किनारे लगभग 20 साल की युवती को पड़े देखकर लोगों की हलचल बढ़ गई. उस जवान युवती के शरीर पर नाम मात्र के कपड़े थे. भीड़ बढ़ने लगी. लोग तरह-तरह कर बातें कर रहे थे. रचना नगर इलाके में हजारों की तादाद में बाहर से भोपाल  में पढने आए युवक-युवती रहते हैं.

Today and Tomorrow : पत्नी ने भेंजा जन्म दिन पर मौत का तोहफा

चित्र
#crimestoryhindi #hindikahaniya #hindistories रोहित एक प्रायवेट कंपनी में बतौर मैनेंजर की नौकरी करता था. रोहित बहुत ही सीधासादा अपने काम से काम रखने वाला युवक था. पिछले कुछ दिनों से रोहित काफी खुश था. खुशी का कारण था 20 जून को बर्थडे आने वाला था. इस बर्थडे पर उसकी पत्नी उसे कोई तोहफा देने वाली थी. पिछले हफ्ते उसकी पत्नी ने फोन करके इस बर्थ डे पर कुछ अलग तोहफा देने की बात कहीे थी. उसने अपनी पत्नी से बार-बार पूछा था, वह किस तरह का तोहफा देना चाहती है. उस वक्त उसकी पत्नी ने उसे सस्पेंस कह कर चुप करा दिया था. वह 20 जून का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. वह अपनी पत्नी पूजा को दिलोजान से चाहता था. काॅलेज के दिनों की बात है. दोनों एक ही काॅलेज में पढ़ते थे. पढ़ाई के दौरान दोनों की मुलाकात हुई. एक दिन अचानक पूजा चक्क्र खा कर गिर गई. क्लास के सभी बच्चे घबरा गए. उन बच्चों में रोहित भी था. रोहित ने फुर्ती दिखा कर जल्दी से उसे अस्पताल ले गया था. पूजा ठीक हो गई थी पर रिपोर्ट आने के बाद डाक्टरों के अनुसार पूजा को हार्ट प्राब्लम है. उसके एक वाल्व में छेद होना बताया. पूजा को हार्ट प्राब्ल